वाराणसी: डॉ० सौरभ मौर्य ने किया 209वाँ रक्तदान
वाराणसी: डॉ० सौरभ मौर्य ने किया 209वाँ रक्तदान
यह भी पढ़ें मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बेकाबू बाइक; दो युवकों की मौत
#मुंबई: बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को उनके बांद्रा स्थित आवास से अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।#BabaSiddiqui pic.twitter.com/BtOYXfhz2H
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 13, 2024
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संस्था साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने अपने जीवन का 209वाँ रक्तदान संपन्न किया। डॉ सौरभ मौर्य ने कहा कि इस समय मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है और मौसम बदलने की वजह से बीमारियां भी फैलेंगे, जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा ब्लड और प्लेटलेट की जरूरत पड़ेगी। डॉ सौरभ मौर्य ने काशी के लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति अग्रसर हो और ब्लड बैंक में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया की उनके द्वारा अब तक 157 बार प्लेटलेट एवं पूर्व में 52 बार हॉल ब्लड डोनेशन कर कुल 209 बार रक्तदान किया जा चुका है।