भारत ने कनाडा से अपना उच्चायुक्त वापस बुलाया, कनाडा के राजनयिकों को किया निष्कासित
भारत ने कनाडा से अपना उच्चायुक्त वापस बुलाया, कनाडा के राजनयिकों को किया निष्कासित
यह भी पढ़े आज का राशिफल
#भारत #कनाडा विवाद के बीच, कनाडाई पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों के खात्मे में शामिल है।। #LawrenceBishnoiGang pic.twitter.com/TOxNXbQCKh
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 15, 2024
विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने कनाडा से अपने उच्चायुक्त और सभी राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुला लिया है।भारत का यह भी कहना है कि वह कनाडा सरकार के “निराधार” आरोपों और भारत के खिलाफ “उग्रवाद और अलगाववाद” के समर्थन के जवाब में आगे कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखा है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है। उन्हें शनिवार, 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना है।
दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद बढ़ने के बीच भारत ने सोमवार को कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुला लिया। इसके तुरंत बाद नई दिल्ली ने छह कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया। सरकार का यह कदम कनाडा द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को ‘रुचि के व्यक्तियों’ के रूप में नामित करने के जवाब में आया है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है। उन्हें शनिवार, 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना है।
1. स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त
2. पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त
3. मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव
4. लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव
5. एडम जेम्स चुइपका, प्रथम सचिव
6. पॉला ओरजुएला, प्रथम सचिव
इसके साथ ही कनाडा में भारत के उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान में रेखांकित किया कि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने राजनयिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।