Saturday, November 16, 2024

वाराणासी: टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

वाराणासी: टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणासी टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार  
वाराणासी टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणासी: टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े आज का राशिफल

 

लूट के उद्देश्य से महिला की बर्बरतापूर्ण हत्या कर शव छिपाने के आरोपीगण लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, लूटी गयी सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, मोबाइल एवं नकदी बारामद ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा बजबजा प्लाण्ट के पास से बरामद महिला के शव की शिनाख्त के पश्चात हत्या में शामिल अभियुक्तगण को लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.10.2024 को अभियुक्तगण 1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष व 2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को क्रमशः बजबजा मोड व त्रिदेव अपार्टमेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना विवरणः-
दिनांक 27.10.2024 को शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार शुक्ल द्वारा थाना लंका पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त रवि मुसहर S/O कल्लू निवासी अज्ञात (वाहन सं0- UP 65 LT 3478 ई रिक्सा का चालक) द्वारा उनकी बहन स्मिता शर्मा पत्नी स्व. श्री कमल द्वीप शर्मा उम्र लगभग 53 वर्ष ग्राम व पोस्ट- रमना थाना- लंका जिला- वाराणसी  की हत्या करके उनकी सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली तथा उनके पर्स में रखा पैसा लूट लिया गया तथा मृतका की लाश को NTPC बजबजा प्लांट रमना के के पास झाड़ियों में छिपा दिया है जिसपर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मौक से मृतका की लाश बरामद करते हुए पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। तथा घटना में शामिल अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण
1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष
2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-  दिनांक 28.10.2024 को अभियुक्तगण 1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष व 2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को क्रमशः बजबजा मोड व त्रिदेव अपार्टमेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।
विवरण बरामदगी-
अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन व कान में पहनने वाली एक अदद बाली, एक अदद पीली धातु की अंगुठी व 2530 रुपये नगद बरामद ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 424/2024 धारा 103(1)/238(A)/309(6)317(1) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
3. महिला उ0नि0 हृदया गुप्ता, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
4. म0उ0नि0 सरोजलता, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
5. म0का0 आरती सिंह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
6. म0का0 मान्शी सिंह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. हे0का0 मनोज राय, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
8. का0 प्रेमचन्द्र मौर्या, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
9. का0 दीपक यादव, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
10. का0 चन्द्रशेखर मिश्रा, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
11. का0 आशीष तिवारी, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
12. का0 कमल यादव, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
13. का0 हृदय कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com