बरेका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ,महाप्रबंधक ने दिलाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
बरेका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ,महाप्रबंधक ने दिलाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
यह भी पढ़े वाराणासी: टोटो चालक ने लूटने के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
#रतलाम में #प्रीतम #नगर और #रुनिजा रेलवे स्टेशनों के बीच एक #DEMU #ट्रेन के #इंजन के पहिए से धुआं निकलने से दुर्घटना हुई#इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया। ग्रामीणों ने आस-पास के खेतों से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। pic.twitter.com/3nefb2Dzau
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 27, 2024
वाराणसी, 28 अक्टूबर 2024 – केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत दि: 28 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। सतर्कता विभाग द्वारा बरेका प्रशासन भवन के स्वागत हॉल में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
• जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन
• ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा
• सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने
• जनहित में कार्य
• अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने
• भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को करने हेतु सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई।
महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “सत्यनिष्ठा हमारी कार्यसंस्कृति का आधार है। इस सतर्कता सप्ताह का उद्देश्य न केवल भ्रष्टाचार के प्रति सजगता बढ़ाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।” यह सप्ताह बरेका के लिए न केवल जागरूकता का प्रतीक है बल्कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक नया जोश और संकल्प लेकर आया है।
सुबह 11 बजे बरेका प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहां सभी ने ईमानदारी और नैतिकता को अपने कार्यों में प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। जिनमें मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, , प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री नुरुल होदा,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत, श्री मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको, श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, परियोजना, श्री अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सर्विस इंजीनियर, श्री नीरज जैन,वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय श्री संजय कुमार मिश्रा, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर, श्री भारद्वाज चौधरी, मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री एस.बी.पटेल, मुख्य सामग्री प्रबंधक, इंजन, श्री अतुल सक्सेना, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक, श्री प्रवीण कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, क्यू.एम. एस., श्री राम जन्म चौबे, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद के सदस्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा ने किया।