बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्पेशल स्वच्छता अभियान 4.0” का समापन: कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाने की अनूठी पहल
बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्पेशल स्वच्छता अभियान 4.0” का समापन: कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाने की अनूठी पहल
यह भी पढ़े दिल्ली शाहदरा में बड़ी वारदात चाचा-भतीजे का मर्डर,बेटा हुआ घायल, देखे वीडियो
वाराणसी, 30 अक्टूबर 2024 – बनारस रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता का एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला, जहाँ महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का सफल समापन हुआ। रेल मंत्रालय के निर्देशन में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ साफ-सफाई ही नहीं, बल्कि कार्यस्थलों को व्यवस्थित और सुव्यवस्थित बनाना था।
पूर्वी तट रेलवे (E Co R) द्वारा #विशाखापट्टनम, #भुवनेश्वर, #पुरी और #संबलपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
ट्रेन संख्या 08551 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल में pic.twitter.com/HFzq7g5NPW
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) November 1, 2024
अभियान की विशेषताएँ
“स्पेशल कैम्पेन 4.0” के अंतर्गत, बरेका के सभी विभागों में गहन सफाई और पुराने रिकॉर्ड्स के व्यवस्थित निपटान के साथ अनुपयोगी सामग्री को हटाने का कार्य किया गया। इस पहल का उद्देश्य कार्यस्थलों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और कार्य-कुशल बनाना था। अभियान के दौरान कार्यालयों की सतहों, फर्नीचर, और इलेक्ट्रॉनिक्स को पूरी तरह से साफ किया गया, साथ ही उन दस्तावेजों का निपटान किया गया जो अब उपयोग में नहीं थे।
समापन समारोह
अभियान के अंतिम दिन, प्रधान वित्त सलाहकार, वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक्स डाटा प्रोसेसिंग प्रबंधक और महाप्रबंधक कार्यालय सहित जनसंपर्क विभाग के कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत न केवल कागज़ों और फर्नीचर की सफाई हुई बल्कि उन अनुपयोगी वस्तुओं को भी हटाया गया जो स्थान घेरती थीं और अब कार्य में सहायक नहीं थीं।
स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता का प्रसार
इस पूरे अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। बरेका के कर्मचारियों ने इस विशेष अभियान में जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया और अपनी कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने के महत्व को समझा। कर्मचारियों को यह समझाया गया कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि इससे उत्पादकता और कार्य-क्षमता में भी सुधार आता है।
भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक कदम
महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव ने कहा कि यह विशेष अभियान बरेका की भविष्य की गतिविधियों के लिए एक मार्गदर्शक बनेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हमें प्रेरणा मिली है कि नियमित अंतराल पर हम अपने कार्यस्थलों की गहन सफाई करें और अनुपयोगी सामग्री का निपटान करें ताकि हमारा कार्यस्थल स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे।
“स्पेशल कैम्पेन 4.0” का समापन एक नई शुरूआत का प्रतीक है जो स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल की ओर बरेका के सभी कर्मचारियों का कदम है।