रेलवे द्वारा छठ पर्व पर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का होगा 3 नवम्बर से संचालन
रेलवे द्वारा छठ पर्व पर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का होगा 3 नवम्बर से संचालन
यह भी पढ़े बनारस रेल इंजन कारखाना में अक्टूबर माह में 2 कर्मचारी सेवानिवृत्त, ससम्मान दी गई विदाई
वाराणसी, 02 नवम्बर, 2024: रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04508/04507 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन चंडीगढ़ से 03 नवम्बर, 2024 को तथा कटिहार से 05 नवम्बर, 2024 को निम्नवत किया जायेगा।
उत्कृष्टता को सम्मान-
वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का समावेश कर अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2024 का “केन्द्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक” प्राप्त करने वाले #UPPolice के कार्मिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @Uppolice pic.twitter.com/TnDXS86fDW
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) November 1, 2024
04508 चंडीगढ़-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 03 नवम्बर, 2024 को चंडीगढ़ 22.00 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैंट से 22.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 23.32 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 00.10 बजे, मुरादाबाद से 03.30 बजे, बरेली से 04.54 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.45 बजे, रायबरेली से 10.05 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 11.35 बजे, वाराणसी जं. से 14.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.25 बजे, बलिया से 16.25 बजे, सुरेमनपुर से 17.00 बजे, छपरा से 18.05 बजे, हाजीपुर से 20.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 21.10 बजे, समस्तीपुर 22.15 बजे, बरौनी से 23.40 बजे, बेगूसराय से 23.58 बजे तथा दूसरे दिन नौगछिया से 01.44 छूटकर कटिहार 03.45 बजे पहुँचेगी।
04507 कटिहार-चंडीगढ़ पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2024 को कटिहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर, नौगछिया से 09.03 बजे, बेगूसराय से 10.49 बजे, बरौनी से 11.15 बजे, समस्तीपुर से 12.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे, हाजीपुर से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सुरेमनपुर से 17.22 बजे, बलिया से 18.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, वाराणसी जं. से 21.35 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 23.40 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.15 बजे, बरेली से 07.25 बजे, मुरादाबाद से 09.13 बजे, सहारनपुर से 12.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.40 बजे तथा अम्बाला कैंट से 13.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान/सामान्य द्वितीय श्रेणी के 17 कोच एवं एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।