वाराणसी: शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को मारा, खुद भी मिला मृत, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी: शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को मारा, खुद भी मिला मृत, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़े अमेरिका: पालतू कुत्ते की फ्लाइट में हुई मौत, शख्स ने एयरलाइंस पर दायर किया मुकदमा
वाराणसी के भदैनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमे शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार की रात खबर अनुसार तांत्रिक के कहने पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताय की हत्या के बाद राजेंद्र घर से भाग गया था, बाद में वह एक खाली मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।
मशहूर गायिका #शारदा_सिन्हा_जी अब हमलोंगो के बीच नहीं रही। रात 9.20 बजे एम्स में ली आखिरी सांस। पुत्र अंशुमान सिंहा ने ट्विट कर दी जानकारी।@shardasinha pic.twitter.com/uU84GHfWVd
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) November 5, 2024
मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा बंद देखा और काफी देर तक कोई घर से बहार नहीं निकला तो पुलिस को इसकी सूचना दी। भेलूपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर जब घर के भीतर प्रवेश किया तो खून से लथपथ उसकी पत्नी नीतू (45), बेटी गौरांगी (16), बेटा नवनेंद्र (25) और बेटा सुबेंद्र (15) मृत अवस्था में मिले। जिससे इस घटना को लेकर पूरे शहर में इस घटना को लेकर सनसनी फैला गई।
तांत्रिक के कहने पर घटना को दिया अंजाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेंद्र एक तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी तरक्की में उसकी पत्नी और बच्चे बाधा बन रहे हैं। तांत्रिक के इस प्रभाव के चलते राजेंद्र का अपने परिवार से मनमुटाव बढ़ गया था। वह अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े करने लगा था।
राजेंद्र की भी हुई मौत, सामूहिक हत्याकांड का राज गहराया
आरोपी राजेन्द्र गुप्ता का शव निर्माणाधीन भवन में अर्ध नग्न अवस्था में मिला, राजेन्द्र गुप्ता के सर में कनपटी के पास गोली का निशान, रोहनिया थाने के अखरी क्षेत्र के उसके खुद के निर्माणाधीन भवन में मिला शव,1997 में अपने ही पिता और गार्ड की हत्या के मामले में जा चुका है जेल, जमानत पर था बाहर, राजेन्द्र की आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी गुत्थी, पुलिस कर रही परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ, राजेन्द्र गुप्ता की वृद्ध मां ने कहा 3 दिन से घर नहीं आया था राजेन्द्र गुप्ता, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस मौत के पीछे की असल वजह की तहकीकात में जुटी ।
पुलिस कर रही तांत्रिक की तलाश
वारदात के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। पुलिस राजेंद्र के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि राजेंद्र तांत्रिक के कहने पर पत्नी को तरक्की में बाधा मानता था, जिससे उसके साथ अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस अब तांत्रिक की भी तलाश कर रही है। वारदात की सूचना देर से मिली, जब पड़ोसियों ने मंगलवार को पुलिस को सूचित किया पुलिस राजेंद्र के जानने वालों और तांत्रिक का पता लगाने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।