आगरा: टेस्ट ड्राइव के बहाने हाईस्पीड बाइक लेकर हुआ गायब
यह भी पढ़े आज का राशिफल
टेस्ट ड्राइव के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए वाहन स्वामी की मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को #थाना_लोहामंडी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/aFas005q5E
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) November 6, 2024
टेस्ट ड्राइव के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए वाहन स्वामी की मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को आगरा थाना_लोहामंडी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
खबरों के अनुसार आगरा के नालबंद चौराहे पर कमल मोटर्स के नाम से पुरानी बाइक की शोरूम है। शोरूम मालिक ने 3 नवंबर को थाना लोहामंडी पुलिस को सूचना दी कि उनके शोरूम पर एक साहिल नाम का लड़के ने सेकेंड हैंड रेसिंग बाइक खरीदने की बात कहीजिसे खरीदने के लिए एक लाख रुपए में बात हुई। उसने कहा की वो अपने पिता को साथ लेकर आएगा तब बाइक लेगा। उसके बाद साहिल थोड़ी देर बाद फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ आया, जिसे उसने अपना पिता बताया।
साहिल ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की कही, जिसके बाद शोरूम संचालक ने बाइक साहिल को दे दी। साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए निकला और संचालक ने उसके पिता को अपने साथ ही बैठाये रखा। काफी समय तक साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेकर वापस नहीं आया तो संचालक ने उसके साथ आए दूसरे व्यक्ति से उसे बुलाने के लिए कहा तो बताया कि वह उसका पिता नहीं है। वह तो थोड़ी दूरी पर ही चाय की दुकान लगाते है और साहिल उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आता था। उसने कहा था कि एक जरूरी काम से उसके साथ चलने का आग्रह किया तो वह उसके साथ आए।
मामले में संचालक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई। अब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार हुआ शातिर साहिल GIC ग्राउंड के पास से जाने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। फिर शातिर साहिल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह बाइक चलाने का शौकीन है। उसके परिवार की आर्थिक स्थित मजबूत नहीं है, जिसके बाद उसने बाइक नहीं खरीदी। फिर उसने बाइक लेने का यह नया प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।