वाराणसी: एम पी मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस का शानदार आयोजन
वाराणसी: एम पी मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस का शानदार आयोजन
यह भी पढ़े तालिबान ‘राजदूत’ इकरामुद्दीन का भारत आगमन, बिना मान्यता के करेंगे काम
वाराणसी | 14.11.2024 | आज 14 नवंबर को एम पी मेमोरियल स्कूल एंड हॉस्टल, कंदवा द्वारा “बाल दिवस” शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइंस एंड क्राफ्ट की एक प्रदर्शनी लगाई गयी। इसमें बच्चों द्वारा विज्ञान, पर्यावरण, क्लाइमेट चेंज, स्वच्छता, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, आर्थिकी से संबंधित इत्यादि कई मुद्दों पर वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए।
आरंभ में प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी एवं पर्यावरणविद डॉ राजेश श्रीवास्तव, राजीव टंडन एवं आरती टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया । बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर प्रस्तुत किए गये। इसमें प्रमुख रूप से ‘रामायण’ आधारित नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों में अपने वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान और संस्कार के बीज बोने के उद्देश्य से 6 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ।
संपूर्ण कार्यक्रमों का संयोजन विद्यालय निदेशिका श्रीमती आशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर एस पी श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, प्रतिभा, अंबिका, स्वाति, मृदुला, प्रशांत, सुधीर इत्यादि का सहयोग रहा।