Thursday, November 21, 2024

बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइकिलोथान,मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन

- Advertisement -

बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइकिलोथान,मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइकिलोथान,मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन
बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइकिलोथान,मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइकिलोथान,मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन

यह भी पढ़े बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा बरेका कर्मचारियों के बच्चों के लिए अखिल भारतीय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न 

बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साइकिलिंग, मैराथन दौड़ एवं पैदल यात्रा कर दिया स्वच्छता का संदेश।

महाप्रबंधक के अगुवाई में स्वच्छता का संदेश देने पूरा बरेका परिवार निकला सड़कों पर। महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव एवं अध्‍यक्षा महिला कल्याण संगठन बरेका श्रीमती गौरी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।बरेका रेल कर्मी एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।

स्वच्छता ही सेवा – 2024
‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ के देखरेख में बरेका खेल कूद संघ द्वारा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” जन जागरूकता के अंतर्गत मैराथन, साइकिलोथान एवं वाकथान का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। महाप्रबन्‍धक श्री एस. के. श्रीवास्तव एवं अध्‍यक्षा बरेका महिला कल्‍याण संगठन श्रीमती गौरी श्रीवास्तव ने गोल्फ कोर्स ग्राउंड गेट से प्रातः 7:00 बजे साइकिलोथान, 07:10 बजे मैराथन एवं 07:20 बजे वाकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिलोथान और मैराथन का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट, रेल सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, इंटरमीडिएट कॉलेज चौराहा,नाथूपुर, प्रशासन भवन रेलवे क्रासिंग, बरेका स्टेडियम गेट से होकर गुजरा। वाकथान का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट से आर.पी.एफ. चेक पोस्ट, कुंदन तिराहा, रेलवे आवास होते हुए सिनेमा हॉल तिराहा, केंद्रीय चिकित्सालय, बरेका स्टेडियम गेट पर समाप्त हुआ। आयोजन में मुख्य रूप से बरेका महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी,प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधन श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, प्रमुख के मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह,मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी.पटेल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. श्री नीरज जैन, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन श्री सुनील कुमार,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत श्री एम.के.गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण श्री अरुण कुमार शर्मा, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री एम.के. सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-क्यू.एम.एस. श्री राम जन्म चौबे, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एस. के. सिंह,उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-स्पेयर, श्री एम.पी.सिंह, डीवीएम श्री विजय कुमावत, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद,जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों,संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्री श्रीकांत यादव सहित समस्त कर्मचारी परिषद सदस्यों,रेल कर्मचारियों के अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल के जवान, बरेका सिविल डिफेंस, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं खिलाडि़यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव ने आयोजन में साइकिलिंग,मैराथन में दौड़ एवं पद यात्रा करने वाले रेल कर्मियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी सहभागियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com