बरेका: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में बृहद पौधारोपण “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान का आयोजन
बरेका: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में बृहद पौधारोपण “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान का आयोजन
यह भी पढ़े बनारस रेल इंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
🎥 Counter terror operations in #Kulgam by 🇮🇳 Indian security forces
2 terrorists belonging to LeT offshoot TRF have been neutralised; operations continue. #IADN pic.twitter.com/r9pjjwMH84
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 28, 2024
वाराणसी, 28 सितंबर 2024– पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया।
BREAKING NEWS: बारेका: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित किया जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमhttps://t.co/4aTLHLnvLP
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 28, 2024
पौधारोपण समारोह में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भी उत्साहपूर्वक पूर्वक विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। साथ ही प्रत्येक पौधे के साथ एक–एक पट्टिका दर्शाई गई थी जिसमें संबंधित अधिकारियों के नाम के साथ उनकी मां का भी नाम अंकित था एक पौधा अपनी मां को समर्पित करते हुए यह आयोजन बरेका गोल्फ कोर्स ग्राउंड में किया गया, जहाँ दो सौ पौधे लगाए गए। महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है, और आज का यह अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बरेका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इसे सफल बनाया।
इस पौधारोपण अभियान के जरिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने न केवल पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया। पौधारोपण के बाद महाप्रबंधक ने सभी को पौधों की देखभाल करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम ने “स्वच्छता ही सेवा” के संदेश को और अधिक सशक्त किया, और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बरेका के प्रयासों को एक नई दिशा दी। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा , मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस इंजीनियर श्री नीरज जैन, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक/मुख्यालय श्री एस.के.मिश्रा,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/ डीजल श्री आर. आर. प्रसाद, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/ इले. श्री एम.के. गुप्ता , श्री आर. आर. प्रसाद मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यू.एम.एस श्री राम जन्म चौबे, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल,उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार एवं जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम सिविल विभाग के सौजन्य से सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता और पौधारोपण को निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया।