Saturday, November 23, 2024

बरेका महाप्रबंधक महोदय को भेंट की गई रेल मंत्री राजभाषा शील्ड

- Advertisement -

बरेका महाप्रबंधक महोदय को भेंट की गई रेल मंत्री राजभाषा शील्ड

बरेका महाप्रबंधक महोदय को भेंट की गई रेल मंत्री राजभाषा शील्ड, रेल मंत्रालय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी को राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार के रूप में प्राप्त “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” आज दिनांक 27.03.2024 को महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा को भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में दिनांक 22.03.2024 को रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 150वीं बैठक के अंतर्गत रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने बरेका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक ,लोको श्री त्रिलोक कोठारी को प्रदान किया था, जिसे आज बरेका के महाप्रबंधक को भेंट किया गया।

यह भी पढ़े हैदराबाद: जज ने की खुदकुशी, अपने आवास पर पंखे दे फंदा लगाकर की खुदकुशी


महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने सभी बरेका कर्मियों को पुनः बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर श्री त्रिलोक कोठारी के साथ-साथ पूर्व मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ,सर्विस इंजीनियरिंग श्री नीरज जैन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं सचिव श्री विजय, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री अमलेश श्रीवास्तव, कनिष्ठ अनुवादक श्री एस. गुरुराजन, श्री आलोक कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com