नितेश मौर्या हत्याकांड पर मृतक के भाई ने लगाया आरोप
वाराणसी। सप्ताह भर पहले शिवपुर थानांतर्गत दांदूपुर में 18 वर्षीय युवक नितेश मौर्या की जघन्य हत्या हो गयी थी। जिसमें नितेश मौर्या के
बड़े भाई अनिल मौर्या की तहरीर पर pic.twitter.com/aEN2ZZMmG6
बनारस रेल इंजन कारखाना में सितंबर माह-2024 में कुल 06 कर्मचारी सेवानिवृत हुए। बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री आर.के.मुखर्जी, श्री मोहम्मद रिजवान, श्री यशवन्त सिंह, श्रीमती अमीता रानी, श्री रविशंकर को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को सरकारी संस्थानों में ही निवेश करने का सुझाव दिया, साथ ही उन्होंने समस्त सेवानिवृत कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं समाज कल्याण से संबंधित कार्य से जुड़े रहने तथा अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करने की सलाह भी दिये । उल्लेखनीय है कि लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया।
लाओस के नेशनल स्टेडियम में कल खेले गए फुटबॉल अंडर-20 एशियन कप के समूह-G के अंतिम मैच में भारत ने लाओस को 2-0 से हरा दिया।
भारतीय टीम अभी तक इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश की पात्रता नहीं हासिल कर सकी है। भारत 6 अंक के साथ समूह-G में दूसरे स्थान पर है।#IndianFootballpic.twitter.com/itfa1WMtG8
सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु विदाई कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं युनियन बैंक आँफ इंडिया से आए प्रतिनिधियों ने अपने संचित धन को सावधानी के साथ सुरक्षित रखने एवं निवेश करने के तरीकों को समझाया।
कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री राज कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्री श्याम बाबु सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पीयूष मींज, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव के साथ ही कर्मचारी परिषद के सदस्यगण सर्वश्री अमित कुमार यादव, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव एवं मनीष कुमार सिंह मुख्य कर्मशाला कल्याण निरीक्षक श्री विजय गुप्ता एवं कमलेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहें। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्यगण एवं परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने उपहार भेंट कर शुभकामनाएँ दी।