बरेका में बच्चों की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं ने दिया सतर्कता जागरूकता का संदेश
बरेका में बच्चों की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं ने दिया सतर्कता जागरूकता का संदेश
यह भी पढ़े वाराणसी: विश्व वन्यजीव सप्ताह पर वेस इंडिया द्वारा वन्य जीव फोटो प्रदर्शनी लगाई गई
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में तीन माह के सतर्कता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को बरेका में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से सतर्कता का संदेश दिया।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका अनुमानित खर्च 800 करोड़ रुपये है। इस योजना के तहत एक साल में 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप मिलेगी। साथ ही, उन्हें ₹6000 का वन टाइम ग्रांट और ₹5000 का मानदेय भी दिया जाएगा। pic.twitter.com/IlB3XEI3Js
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 3, 2024
बाल निकेतन विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता: छोटे कलाकारों की बड़ी सोच
बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 1से 5 तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। “सतर्क भारत – समृद्ध भारत” विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पना से सतर्कता का अद्वितीय चित्रण किया। मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के चित्रों को देखा और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी चित्रकला से निकले संदेश की गहराई को समझा और उनकी सृजनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बरेका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता: ईमानदारी और सतर्कता पर गहन विचार
बरेका इंटर कॉलेज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 450 विद्यार्थियों ने “ईमानदारी से राष्ट्र की तरक्की” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की और सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सतर्कता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की रुचि और जागरूकता की सराहना की, साथ ही यह भी कहा कि आज के सतर्क और जागरूक नागरिक ही कल के सफल और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार और सतर्कता विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता फैलाने का यह प्रयास न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि यह बच्चों में जिम्मेदारी और सतर्कता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।