बरेका: स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में मधुमेह एवं हृदयघात मुक्त भारत पर संगोष्ठी सहित अन्य स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम संपन्न
बरेका: स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में मधुमेह एवं हृदयघात मुक्त भारत पर संगोष्ठी सहित अन्य स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम संपन्न
यह भी पढ़े बरेका: चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान की एक श्रृंखला जारी है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है।
रतन टाटा जी के अन्तिम दर्शन!! नमन, ॐ शांति!!
🙏🌹🙏#RatanTataSir #RatanTataPassedAway pic.twitter.com/pU1ZqhuwTt— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 10, 2024
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत “मधुमेह और हृदयाघात मुक्त भारत” के मिशन को चरितार्थ करने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर को बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने मधुमेह रोग के कारण, उससे बचाव के उपाय, और एक सुव्यवस्थित जीवन शैली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। डॉक्टर पल्लवी मिश्रा ने हृदय रोग के कारण और उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री देवेश कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यू.एम.एस. श्री राम जन्म चौबे, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्री एस. के. मौर्या, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका के विपणन विभाग और अन्य कार्यालयों में पुरानी फाइलों, अनुपयोगी सामान, और फर्नीचर को हटाकर गहन सफाई की गई और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।