बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में खेल संघ के तत्वावधान में केन्द्रीय खेल-कूद स्टेडियम में दिनांक 2 से 11 फरवरी के मध्य अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दि: 02.02.2024 को उद्घाटन मैच डिपो एवं भंडार बनाम लोको-2 के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए डिपो एवं भण्डार ने 20 ओवेरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाया जिसमे उच्च स्कोर 42 रन खिलाड़ी शिवम मिश्रा का रहा जवाब में खेलने उतरी लोको-2 ने 20 ओवेरों में 5 विकेट खोकर 149 रन पर ही सिमट गई। डिपो एवं भंडार की टीम विजयी रही। लोको-2 की ओर से खिलाड़ी गौरव रघुवंशी ने सर्वाधिक 77 रन बनाया।
यह भी पढ़े नैरोबी केन्या की राजधानी में गैस विस्फोट से तीन की मौत की खबर,300 हुए घायल
बरेका में दूसरा मैच लोको-l बनाम प्रशासन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए लोको-I ने 20 ओवेरों में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी प्रशासन की टीम ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 141 रन बनाकर विजयी रही। खेले गए दूसरे मैच में लोको-I की ओर से सर्वाधिक रन खिलाड़ी अमित सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया तथा प्रशासन की ओर से खिलाड़ी विवेक राय ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।
दिनांक 3 फरवरी को प्रथम मैच 9:00 बजे से भण्डार एवं डिपो बनाम प्लांट डिवीजन तथा दूसरा मैच 13:00 बजे से लोको डिवीजन-I बनाम इंजन डिवीजन के बीच बरेका केन्द्रीय खेल कूद स्टेडियम में खेल जाएगा।
[…] […]