बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
यह भी पढ़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का एचएमपीवी वायरस के संबंध में संदेश, देखे वीडियो
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा आयोजित वार्षिक लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर 08 जनवरी 2025 को दक्षिण पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र, बेंगलुरु, कर्नाटक में शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने प्राथमिक चिकित्सा, राहत कार्य और अनुशासन के महत्व को पुनः स्थापित किया।
शिविर के समापन समारोह में जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोर कमांडर मेडिकल एवं बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रेल व्हील फैक्ट्री के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री त्रिलोक कोठारी,मंडल रेल चिकित्सालय, बेंगलुरु की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभावती गजलक्ष्मी उपस्थित रहीं। साथ ही एएलटी स्काउट श्री एम. अर्पुदराज,डीओसी स्काउट मो.ए.इरफ़ान बाशा, डीटीसी स्काउट थॉमस अब्राहम ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि डॉ. देवेश कुमार ने ब्रिगेड के सदस्यों के अनुशासन और प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा:
“सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है। इस प्रशिक्षण शिविर ने समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।”
वहीं, श्री त्रिलोक कोठारी ने प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा:
“आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा जीवन रक्षक सिद्ध होती है। सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का कार्य अनुकरणीय है।”
डॉ. प्रभावती गजलक्ष्मी ने ब्रिगेड के कार्यों को सराहते हुए कहा कि “मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।”
शिविर के अंतिम दिन, ब्रिगेड सदस्यों ने परेड सलामी के साथ विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिसमें घायलों को स्ट्रेचर पर स्थानांतरित करने की तकनीक,कृत्रिम श्वसन, सीपीआर,फायरमैन लिफ्ट,मानव बैसाखी इन प्रदर्शनों ने उपस्थित अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया और सभी ने ब्रिगेड के सदस्यों के समर्पण की सराहना की।
केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने के लिए राजघाट परिसर के तहत राष्ट्रीय स्मृति परिसर में एक स्थान निर्दिष्ट किया है। पूर्व राष्ट्रपति की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर इसके लिए आभार व्यक्त किया है।@PMOIndia pic.twitter.com/O4TNZSkie2
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 8, 2025
समापन दिवस पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत प्रशिक्षण केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। ब्रिगेड सदस्यों ने परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया। चार दिवसीय शिविर में बेस्ट कैंपर अवार्ड श्री अमिताभ,विशिष्ट कैंपर अवार्ड श्री रवि प्रकाश यादव,सेवा सम्मान पुरस्कार श्री बद्री प्रसाद, मुन्ना रजक और श्रवण कुमार को उनके सेवा भाव के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एंबुलेंस अधिकारी श्री बी.आर. विश्वकर्मा जो पिछले 30 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। उनके अनुभव और समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा अनुशासन और सेवा भाव ही सच्ची पहचान है। ब्रिगेड के सदस्य इसी भावना के साथ आगे बढ़ते रहें।
इस शिविर के सफल संचालन में शिविर प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने पूरे शिविर का कुशल समन्वय किया और कार्यक्रम की सुचारू रूप से रूपरेखा तैयार की साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन किया। शिविर में मुख्य रूप से एंबुलेंस अधिकारी श्री एच.एन. सिंह ,श्री राजेंद्र प्रसाद,श्री राजकुमार पटेल,श्री शंभू डे, कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा ब्रिगेड सदस्य श्री राधावल्लभ त्रिपाठी,श्री एस.के. पांडेय, श्री घनश्याम द्विवेदी, श्री सूरज पांडेय, श्री दीपक, श्री मुकेश झा, श्री जीतेंद्र सिंह, श्री संजय मौर्य,श्री अनुपम,श्री रंग बहादुर, श्री जयप्रकाश विश्वकर्मा, श्री मुनीब,श्री दुर्गेश, सुधा पाल उपस्थित रहे।
अंत में, मुख्य अतिथियों को ब्रिगेड की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर का समापन कैंप फायर के साथ हुआ, जिसने सभी के बीच उत्साह और ऊर्जा का माहौल बनाया।