Friday, February 21, 2025

बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

- Advertisement -

बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

यह भी पढ़े रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे 

प्रतियोगिता के दौरान स्वयं महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

बनारस रेल इंजन कारखाना खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनांक 19 फरवरी को खेल मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

प्रथम मुकाबले में सिविल व भंडार डिपो और प्लांट डिवीजन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें प्लांट डिवीजन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25-15, 25-15 के रोमांचक स्कोर से सिविल व भंडार डिपो को हराया। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और टीम वर्क ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्लांट डिवीजन की ओर से कर्मचारी परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह का खेल सराहनीय रहा।


प्रतियोगिता के दौरान स्वयं महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ उन्होंने खिलाड़ियों से खेल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। खिलाड़ी अपने मध्य महाप्रबंधक को देख अत्यंत प्रसन्न दिखे।

 


दूसरे मुकाबले में लोको डिवीजन-1 और इंजन डिवीजन के बीच संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला। इस मैच में लोको डिवीजन-1 ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 25-22, 25-22, के संघर्षपूर्ण स्कोर से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के जोश और खेल कौशल ने मैदान में उत्साह का संचार किया।

बरेका में आयोजित इस तरह की अंतर्विभागीय प्रतियोगिताएं अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती हैं। मैच को आयोजित करने में मुख्य रूप से बरेका वॉलीबॉल कोच श्री सुनील राय, श्री उदय राज यादव, श्री प्रशांत सिंह,श्री अनुवीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैच के दौरान मुख्य रूप से खेलकूद संघ के महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन, विपणन श्री सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्पेयर पार्ट्स श्री एम.पी सिंह, सहायक सामग्री प्रबंधन डिपो श्री हरि सिंह कुरियाल एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रहकर कर्मचारी सामूहिक एकता एवं टीम बरेका के महत्वपूर्ण संदेश के वाहक बनते हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com