बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत 17 सितम्बंर से 01 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा
बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत 17 सितम्बंर से 01 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा
यह भी पढ़े BREAKING NEWS: उत्तर प्रदेश: हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार बरेका महाप्रबंधक श्री एस.के. श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ के कुशल नेतृत्व में बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा ।
स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में एक विशाल स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है । स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Special Campaign 4.0 -2024 के अंतर्गत आज दिनांक 16 सितंबर, 2024 को प्रथम चरण (तैयारी चरण) के दौरान बरेका आफिस की साफ-सफाई ,पुराने रिकार्ड,अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर स्थान प्रबंधन, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप निपटान इत्यादि को दूसरे चरण (कार्यान्वयन चरण) के लिए, लक्ष्य (टार्गेट) को समग्र रूप से चिन्हित किया गया और स्वच्छता जागरुकता का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरेका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे । इस दौरान बरेका में स्वच्छता शपथ ग्रहण, पेंटिंग, एक पेड़ मॉ के नाम के तहत वृहत वृक्षारोपण, बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के बीच स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान, बरेका कर्मचारियों, परिजनों एवं परिसर स्थित विद्यालयों के विद्यार्थी द्वारा स्लोगन तख्ती लिये विशाल मानव चैन, खेलकूद विभाग के सदस्य एवं खिलाडि़यों द्वारा मैराथन, साइक्लोथन, वॉकलोथन, स्क्रैप से बने कलाकृति को कर्मशाला के प्रमुख स्थानों पर लगाना, बरेका परिसर में विभिन्न स्थािनों पर स्वच्छता मसकट, बैनर, होर्डिंग, स्टैंडी लगाना, हेल्थ कैम्प लगाना, स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़-नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, सार्वजनिक स्थलों का वृहत साफ-सफाई, खिलाडि़यों में स्वच्छता जागरूकता हेतु स्पोर्ट टुर्नामेंट का आयोजन, निबंध, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता, लाइव प्रदर्शन, पोस्टर, क्षमता निर्माण के माध्यम से कार्यस्थल पर आर.आर.आर. (रिड्यूस, रियूज, रिसाईकल) की अवधारणाओं को बढ़ावा देना, सफाई मित्रों का सम्मान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार इत्यादि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
इस अभियान के दौरान प्रमुख विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन सहित परिसर स्थित विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।