बरेका: स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में रेलवे ट्रैक और कार्यालयों की गहन सफाई
बरेका: स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में रेलवे ट्रैक और कार्यालयों की गहन सफाई
यह भी पढ़े वाराणसी: वन्य जीव सप्ताह सारनाथ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
वाराणसी, 7 अक्टूबर 2024–बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2024’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। रेल मंत्रालय के निर्देशन में 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी को इसमें सक्रिय रूप से शामिल करना है।
#वाराणसी मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न https://t.co/SreOHASDle
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 5, 2024
आज बरेका में उप मुख्य इंजीनियर श्री साकेत और संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल के नेतृत्व में कारखाने के अंदर रेलवे ट्रैक की गहन सफाई की गई। यह अभियान ट्रैक की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
साथ ही, योजना एवं प्रगति विभाग के कार्यालय में पुराने रिकार्ड्स, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाते हुए एक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और कार्यालय की साफ-सफाई में योगदान दिया।
बरेका का यह स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को मजबूती प्रदान करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में बरेका के विभिन्न विभागों में कई और स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।