बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ
बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ
यह भी पढ़े बरेका में उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव समीक्षा एवं अनुरक्षण पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
• वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
• महाप्रबंधक ने बाल प्रतिभा देख दिया पुरस्कार
आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल वार्षिकोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। बरेका महाप्रबंधक श्री एन पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात “गणेश वंदना” हुई, जिसने शुभारंभ को पवित्र और मंगलमय बनाया। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य प्रस्तुतियों में गणेश वंदना, नर्सरी के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य, एल.के.जी. के बच्चों का फ्यूजन डांस, “बेटी बचाओ” पर आधारित संदेशपूर्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति, यू.के.जी. के बच्चों द्वारा फैशन शो एवं नाटक – अंधेर नगरी चौपट राजा (स्किट) साथ ही पहली कक्षा के बच्चों द्वारा “पुरानी पीढ़ी बनाम नई पीढ़ी” पर प्रस्तुति, कठपुतली नृत्य, कव्वाली, लोक नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुनतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बच्चों की मेहनत एवं समर्पण की झलक अत्यंत मनोरम रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एन पी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “बाल निकेतन विद्यालय, अपनी 50 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी करते हुए शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। यहां लगभग 1300 छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे रही है। मैं विद्यालय परिवार के प्राचार्य एवं अध्याकपकगण को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने बच्चों की प्रतिभाओं और प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। यह न केवल उनके प्रयासों का सम्मान है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा भी है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को विकसित करना तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।
विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट स्कूल इंचार्ज प्रथम श्रीमती राखी गुप्ता ने विस्तारपूर्वक प्रस्तु्त किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल इंचार्ज दि्वतीय श्रीमती श्वेता चंद्रा ने एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूरूचिपूर्ण संचालन श्रीमती सुमोना एवं श्रीमती श्रुती ने किया ।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिनाक्षी शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती श्वेता सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया सिंह, श्रीमती सुजाता सिंह एवं महिला कल्याण संगठन की अन्य पदाधिकारीगण एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो नूरुल होदा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर परियोजना श्री अनुराग गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण श्री अरूण शर्मा, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर श्री एस.के. सिंह, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार उपस्थित थे।