Friday, November 22, 2024

बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण समारोह सम्पन्न

- Advertisement -
सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड

बनारस रेल इंजन कारखाना सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण आज दिनांक 25 जनवरी को स्थानीय बरेका केंद्रीय खेलकूद मैदान में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत शानदार एवं आकर्षक परेड एवं सलामी के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार रहें । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ब्रिगेड द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। समारोह में ब्रिगेड के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार ने सर्वप्रथम सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड द्वारा प्रस्तुत बचाव प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अन्य कार्यों की सराहना की । साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही ब्रिगेड का मुख्य कर्तव्य है, ब्रिगेड के प्रत्येक सदस्य को समाज सेवा के पुनीत कर्तव्य के प्रति समर्पित होना चाहिए, साथ ही पारंपरिक गतिविधियों से हटकर नए क्षेत्रों में कार्य करने पर भी जोर दिया जिससे कि आने वाले शारीरिक समस्याओं से निजात मिल सके । साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड


सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड निरीक्षण के दौरान ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा संकटकाल में पीड़ित लोगों का प्राथमिक उपचार करना तथा दुर्घटना स्थल से घायलों एवं पीड़ितों को चिकित्सा हेतु दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न विधियों जैसे स्ट्रेचर ड्रिल, त्रिहत्था आसन, फोर एंड आफ्ट विधि, फायर मैन लिफ्ट तथा मानव बैसाखी आदि के साथ ही साथ पीड़ित व्यक्ति को कृतिम श्वास देने आदि का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया जिसको अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा बहुत ही सराहा गया।

यह भी पढ़े जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन


सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड कार्यक्रम में कोर कमांडर एवं उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, इंजन श्री अभिषेक पांडेय ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।श्री अभिषेक पांडेय ने सेंट जॉन एंबुलेंस बीग्रेड के क्रिया-कलापों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया । कोर कमांडर एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन एवं स्वागत संबोधन जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया।


सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्य इंजीनियर श्री साकेत, वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका, डॉ. एस. के. मौर्या कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव सदस्य श्री नवीन सिन्हा, श्री अमित यादव, श्री संजय कुमार श्री मनीष कुमार सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह के के अतिरिक्त संरक्षण अधिकारी अनूप सिंह वत्स एंबुलेंस अधिकारी श्री बी. आर. विश्वकर्मा, श्री एच. एन. सिंह, श्रीमती रजनी,श्री आर.के.पटेल श्री शंभू डे,श्री आनंद पांडे,श्री डी. के. सिंह एवं अन्य पदाधिकारी तथा ब्रिगेड के सदस्य उपस्थित थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com