पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्थिति मीडिया सेंटर का किया दौरा, पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का लिया जायज़ा
पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्थिति मीडिया सेंटर का किया दौरा, पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का लिया जायज़ा
यह भी पढ़े केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में NDRF के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया
प्रयागराज महाकुंभ में खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट से कई टेंट जले, खबरों के अनुसार लगभग 50 टैंट में लगी आंग।#FIRE #FIRE 🚒🚒🚒🔥🔥🔥#PRAYAGRAJ #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj pic.twitter.com/ft5cRVlhLP
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 19, 2025
पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का दौरा किया। इस दौरान प्रधान महानिदेशक ने पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया तथा पीआईबी और सीबीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पीआईबी तथा सीबीसी के अधिकारियों को कार्य में समन्वयन स्थापित करने तथा प्रचार-प्रसार से जुड़े कार्यों के कुशल प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधान महानिदेशक ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिजिटल प्रदर्शनी “जनभागीदारी से जन कल्याण” का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को प्रदर्शनी के प्रचार प्रसार तथा प्रदर्शनी देखने आने वाले दर्शकों को केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी कार्यों एवं नीतियों से अवगत कराने को कहा।
उक्त प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों एवं पहलो से अवगत कराना है। जिससे वह इन नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ ले सके।