स्वयंसेवी संस्था वेस इंडिया प्रशिक्षुओं के एक दल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की
शुक्रवार दिनांक 16 फरवरी 2024 को स्वयंसेवी संस्था विकास एवं शिक्षण समिति ( वेस इंडिया) में सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं का एक दल इसके निदेशक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पांडे से मुलाकात किया उनसे महिला कल्याण विभाग,वाराणसी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
डीपीओ ने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर के साथ ही घरेलू हिंसा के संबंध में भी बहुत विस्तार से बताया। वेस इंडिया के निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया की डीपीओ के मार्गदर्शन के पश्चात ये छात्र-छात्राएं कुछ गांवों को गोद ले करके सरकार की इन योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित कराएंगे । ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मिल सके
यह भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को किया रद्द, जाने क्या दिया आदेश
डॉ श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इनमें से एक छात्रा गायत्री मॉरीशस से बीएचयू में पढ़ाई करने आई है जो यहां इस प्रशिक्षण के दौरान यहां के ग्रामीण परिवेश को जानेगी । इससे अपने देश की संस्कृति का विस्तार दूसरे देशों में भी होगा। आज के इस दल में प्रमुख रूप से डॉ राजेश श्रीवास्तव, अमीषा,गायत्री, श्वेता, रंजीत इत्यादि थे ।
[…] यह अभी पढ़े स्वयंसेवी संस्था वेस इंडिया प्रशिक्ष… […]