भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बरेका कर्मचारी रजत चौधरी, जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व कर 18वीं विश्व रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बरेका कर्मचारी रजत चौधरी, जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व कर 18वीं विश्व रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
यह भी पढ़े वाराणसी: परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह संपन्न हुआ
बनारस रेल इंजन कारख़ाना के एक और होनहार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर अपनी जगह बनाई है। बरेका के कर्मचारी श्री रजत चौधरी को 21 से 26 अक्टूबर 2024 तक श्वरीन, जर्मनी में आयोजित होने वाली 18वीं विश्व रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
यह बरेका के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि श्री चौधरी ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट खेल कौशल के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। बरेका के महाप्रबंधक श्री एस.के. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “श्री रजत चौधरी ने बरेका का नाम रौशन किया है। उनकी मेहनत और लगन हमारे सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) एवं बरेका खेलकूद संघ के महासचिव श्री सुनील कुमार ने भी श्री चौधरी को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारी खेल नीति और समर्पण का नतीजा है कि बरेका के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”
इसके साथ ही, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं वॉलीबॉल सचिव श्री मुकेश कारीढाल, अर्जुन अवार्डी और वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद, तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित सभी खेल प्रेमियों ने श्री चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री रजत चौधरी का चयन इस बात का प्रतीक है कि बरेका न केवल उद्योग और उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। अब सभी की निगाहें 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप पर हैं, जहाँ श्री चौधरी भारत के लिए मैदान में उतरेंगे और अपना कौशल दिखाएंगे।