बी.एच.यू. टेकनेक्स 2025 में बरेका मंडप बना आकर्षण का केंद्र

बी.एच.यू. टेकनेक्स 2025 में बरेका मंडप बना आकर्षण का केंद्र
यह भी पढ़े केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि”, पर आयोजित वेबिनार को किया संबोधित
लोको मॉडल्स और तकनीकी नवाचारों ने छात्रों और शोधकर्ताओं को किया आकर्षित, महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने किया बरेका मंडप का अवलोकन, बरेका मंडप में लोकोमोटिव मॉडल्स और तकनीकी नवाचारों की विशेष प्रदर्शनी।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि एक ही नंबर के दो मतदाता फोटो पहचान पत्र #EPIC का अर्थ यह नहीं है कि पहचान पत्र फर्जी है या मतदाता बोगस है।
इससे पहले मीडिया की खबरों में दो अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं के एक ही नंबर के मतदाता फोटो पहचान पत्र का मुद्दा उठा था। #ECI pic.twitter.com/85JIQS7ZJt
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 2, 2025
वाराणसी, 02 मार्च 2025: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी बी.एच.यू.) में आयोजित 86वें टेक फेस्ट “टेकनेक्स 2025” में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का मंडप इस वर्ष भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। टेकनेक्स 2025 का आयोजन 28 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक स्वतंत्रता भवन, बी.एच.यू. में किया गया, जिसमें देशभर के तकनीकी संस्थानों, विशेष रूप से आईआईटीज़ के छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं बरेका मंडप का भ्रमण कर वहाँ प्रदर्शित लोकोमोटिव मॉडलों, इंफोग्राफिक्स और तकनीकी नवाचारों को देखा तथा उनकी सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बरेका का योगदान न केवल भारतीय रेलवे बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सराहनीय है।
टेकनेक्स 2025 में बरेका मंडप को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से सुसज्जित किया गया था। यहाँ प्रदर्शित लोको रनिंग और स्टैटिक मॉडल्स छात्रों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने। जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के तकनीकी विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को रेल इंजन निर्माण, तकनीकी पहलुओं और नवाचारों के बारे में गहन जानकारी दी गई।
हॉट प्लेट तकनीक,वॉयस और वीडियो कैप्चरिंग सुविधा: जो पायलट को अधिक दक्षता प्रदान करती है।बायो-टॉयलेट सिस्टम ,स्पीड, ब्रेक सिस्टम और हाई-स्पीड रेल संचालन की विस्तृत तकनीकी में
छात्रों की विशेष रुचि रही।
जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि बरेका द्वारा निर्मित 99% से अधिक स्वदेशी उपकरणों से बने रेल इंजन न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। वर्तमान में बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया, श्रीलंका, अंगोला, सेनेगल, माली, तंजानिया, सूडान, वियतनाम जैसे कई देशों में बरेका निर्मित लोकोमोटिव सफलतापूर्वक परिचालित हो रहे हैं। इन इंजनों की बढ़ती मांग वैश्विक रेलवे क्षेत्र में बरेका की उत्कृष्टता को दर्शाती है।
बी.एच.यू. टेकनेक्स प्रदर्शनी में बरेका का आकर्षक मंडप न केवल छात्रों बल्कि शोधकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना रहा। मंडप में बरेका में निर्मित किये जा रहे लोको के विभिन्न तकनीकी पहलुओं को चित्रों, ट्रांसलाइट्स, मॉडलों और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों ने छात्रों के सवालों का विस्तृत उत्तर देकर उनके ज्ञान में वृद्धि की। छात्रों ने भारतीय रेलवे के विकास और बरेका के योगदान को लेकर गहरी उत्सुकता दिखाई।