वाराणसी: मुख्यमंत्री ने वाराणसी में बन रहे रोप-वे परियोजना का निरीक्षण कर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर इसे शीघ्र मूर्तरूप दिए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बन रहे रोप-वे परियोजना का निरीक्षण कर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर इस परियोजना को शीघ्र मूर्तरूप दिए जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के चालू होने पर यहां की यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर होगा।
यह भी पढ़े वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बरेका में ‘100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान’ के अंतर्गत, चिकित्सालय सभागार में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन https://t.co/GtPW1K5jB4@blwvaranasi
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) March 12, 2025
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचे वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक करने के पश्चात महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पर बन रहे रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि काशी रोपवे भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन एरियल केबल कार शहरी पारगमन प्रणाली है। यह भारत का पहला सार्वजनिक परिवहन रोपवे होगा। यह 3.75 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें पाँच स्टेशन होंगे जो वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेंगे। इस प्रोजेक्ट का मकसद, वाराणसी के जाम से राहत देना और शहर की पहुंच में सुधार करना है। यह रोपवे 3.75 किलोमीटर लंबा होगा। इस रोपवे में आपात स्थिति में ऑटोमेटिक मोटर और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम है। इस रोपवे में किराया किफ़ायती होगा। इस रोपवे के ज़रिए हर दिन 95 हज़ार लोग सफ़र कर सकेंगे। इस रोपवे के ज़रिए एक साथ तीन हज़ार लोग यात्रा कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्माण स्विट्ज़रलैंड की कंपनी बर्थोलेट, नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कर रही हैं।

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह सहित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस. चेनप्पा आदि लोग उपस्थित रहे।