बरेका में “भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन

बरेका में “भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन
बरेका में “भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन
यह भी पढ़े भारत में आज भूकंप के झटके, लद्दाख में 3.6 तीव्रता से कांपी धरती
वाराणसी, 24 मार्च। बनारस रेल इंजन कारखाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में आज “भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के पूर्व महाप्रबंधक श्री एस. के. सूरी ने प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने हाइड्रोजन ट्रेन की तकनीक, इसके लाभ और भारत में इसके संचालन की तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
@chennaipolice_
Please Help #SOS
வாரணாசியில் கங்கையை தரிசித்த போது இந்த பெண்மணி நோய்வாய்ப்பட்டு தன் மக்களை விட்டு பிரிந்துள்ளார்!! , அவள் பெயர் ராணி!! படமகன் எண். 3/1 சுரதி அம்மன் கோயில் தெரு, பெருங்களத்தூர், தாம்பரம், தமிழ்நாடு மாவட்டம் சென்னை 600063 மகள்: pic.twitter.com/b3X0PLgcrD— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 24, 2025
अपने व्याख्यान में श्री सूरी ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह भविष्य की ग्रीन एनर्जी ट्रेनों की दिशा में भारत का एक बड़ा कदम है। उन्होंने समझाया कि हाइड्रोजन ट्रेनें हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक पर आधारित होती हैं, जिससे डीजल इंजनों की तुलना में यह अधिक कुशल और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव ने किया, जिसमें उन्होंने इस विषय की प्रासंगिकता पर जोर दिया। व्याख्यान में बरेका के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, और तकनीकी प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री जितेंद्र अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के तकनीकी व्याख्यानों को भविष्य में भी आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।