नए वक्फ कानून से धांधली पर लगेगी रोक: संजय जायसवाल

नए वक्फ कानून से धांधली पर लगेगी रोक: संजय जायसवाल
यह भी पढ़े वाराणसी: बरेका चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सक्रियता मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह मुद्दा ध्यान भटकाने की कोशिश है, तो विपक्ष यह बताए कि 37 लाख एकड़ वक्फ जमीन से मात्र 166 करोड़ रुपये की आमदनी क्यों होती है? उन्होंने यह भी कहा कि 2013 तक वक्फ की जमीनें 17 लाख एकड़ थीं, लेकिन 2013 के बाद अचानक 21 लाख एकड़ और जुड़ गई।
नए वक्फ कानून से धांधली पर लगेगी रोक: संजय जायसवाल pic.twitter.com/appBn3Y4pM
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) April 3, 2025
अप्रेल 03, नई दिल्ली:
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इसे पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम बताया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 1913 से 2013 तक वक्फ संपत्तियों की जमीन 70 लाख एकड़ थी, लेकिन 2013 से 2024 के बीच यह 21 लाख एकड़ और बढ़ गई। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं सुना कि किसी बड़े अमीर मुसलमान ने इतनी बड़ी संपत्ति वक्फ में दान की हो, तो फिर यह जमीन कहां से आई?”
#श्रावस्ती में स्कूल चलों अभियान की हुई शुरुआत pic.twitter.com/PSYoISPBU4
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) April 3, 2025
डीडी न्यूज़ से बातचीत में संजय जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह मुद्दा ध्यान भटकाने की कोशिश है, तो विपक्ष यह बताए कि 37 लाख एकड़ वक्फ जमीन से मात्र 166 करोड़ रुपये की आमदनी क्यों होती है? उन्होंने यह भी कहा कि 2013 तक वक्फ की जमीनें 17 लाख एकड़ थीं, लेकिन 2013 के बाद अचानक 21 लाख एकड़ और जुड़ गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या अजीम प्रेमजी, शाहरुख खान, सलमान खान या किसी बड़े मुसलमान ने इतनी बड़ी जमीन वक्फ में दान की?
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ लोग देश की जमीनों को धीरे-धीरे वक्फ के नाम करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि नए कानून के लागू होने के बाद अब इस तरह की धांधली नहीं हो पाएगी। जायसवाल ने मुस्लिम समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह कानून भविष्य के लिए बनाया गया है और जो पहले हो चुका है, उसे बदला नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में अगर कोई व्यक्ति जमीन दान करता है, तो उसे इसका हिसाब देना होगा।