बरेका चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न

बरेका चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न
यह भी पढ़े अयोध्या: रामनवमी पर अयोध्या में होगा ऐतिहासिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
#उत्तरप्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में जनसभा को संबोधित कर, कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास https://t.co/wBDkm0PbOt@myogiadityanath
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) April 6, 2025
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम ‘’स्वच्छ शुरूआत आशापूर्ण भविष्य’’ है जो माँ व नवजात शिशु के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है।
इस अवसर पर चिकित्सालय की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० मधुलिका सिंह तथा डा० प्रेक्षा पाण्डेय ने गर्भावस्था की देखभाल, बेहतर प्रसव तथा प्रसव उपरांत उच्च गुणवत्ता सेवा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । तत्पश्चात जागरूकता हेतु चिकित्सालय में अध्ययनरत पापुलर नर्सिंग इंश्च्यूट विद्यार्थियों ने समुचित गर्भावस्था जॉंच व देखभाल, सुरक्षित प्रसव एवं प्रसव उपरांत गुणवत्ता सेवा के विभिन्न आयाम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।
इस स्वास्थ्य कार्याशाला में डा० राहुल, डा० विशालाक्षी मुदगल, डा० स्नेहांजलि शर्मा, डा० भावना कुमारी के अतिरिक्त सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती गीता कुमारी चौधरी, मुख्य नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट सर्वश्री/सर्वश्रीमती अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, चंद्रकला राव, सीता कुमारी सिंह, एलिस कुजूर, आरती, उषा जैसल, संजूलता गौतम, कृष्णा उपाध्याय, प्रतिभा कुमारी, रूपिन्दर कौर, हास्पिटल अटेन्डेन्ट सर्वश्री/सर्वश्रीमती शकुंतला देवी, निर्मला देवी, नाजरा बेगम, संजय कुमार सहित पॉपुलर नर्सिंग कालेज के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभायी ।