Saturday, November 23, 2024

पीलीभीत: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिपाही सहित 4 गिरफ़्तार

- Advertisement -

पीलीभीत: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिपाही सहित 4 गिरफ़्तार

पीलीभीत: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिपाही सहित 4 गिरफ़्तार, पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जहानाबाद क्षेत्र की निवासी किशोरी की मौत के मामले में सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज। 23 दिन बाद सोमवार को किशोरी का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिवार की ओर से हत्या के आरोप लगाए जाने को एसपी ने गंभीरता से लिया है। जहानाबाद थाने में एसपी के आदेश पर सिपाही, उसकी कथित प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद किशोरी के पूर्व में दफनाए जा चुके शव को बाहर निकालकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े लुटेरी दुल्हन जो एक रात बाद जेवरात व नगदी ले हो जाती थी गायब, जाने पूरी कहानी


 आरोपी सिपाही इस समय मुरादाबाद में तैनात है।थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिड़िया निवासी जाकिरा पत्नी इकबाल अहमद ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई  कहा गया कि वह पति के साथ नेपाल में भट्ठे पर काम करती है। उसकी 16 वर्षीय पुत्री शीरी अपने दादा-दादी के साथ गांव में ही रहती थी। शीरी के पास एक मोबाइल भी था। इस मोबाइल से उसकी सहेलियां भी बातचीत करती थीं।

जाकिरा का कहना है कि शीरी के मोबाइल से उसकी एक सहेली अपने प्रेमी से भी बात करती थी। इसका मध्यस्थ गांव का ही युवक साहिम था। शीरी की इस सहेली का प्रेमी पुलिस में सिपाही है। वह वर्तमान में मुरादाबाद जनपद में तैनात है जबकि कुछ समय पूर्व वह थाना जहानाबाद की परेवा वैश्य चौकी पर ही तैनात था।फोन में मिले सिपाही और युवती के आपत्तिजनक फोटोजाकिरा का आरोप है कि बीती 13 अप्रैल की रात को साहिम ने सिपाही राजकुमार और सहेलियों की मदद से शीरी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शीरी के दादा-दादी को बरगलाकर शव को भी दफन करवा दिया। जाकिरा का कहना है कि जब कुछ दिन बाद उन्होंने शीरी का खराब मोबाइल सही कराया तो उसे सिपाही राजकुमार और उक्त सहेली के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले।

जब उसके देवर अफसार ने सिपाही से इसकी शिकायत की तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी भतीजी की तरह ही जान से मरवा देने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। उनके आदेश के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही राजकुमार, साहिम और शीरी की दो सहेलियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शवमुकदमा दर्ज होने के बाद डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार प्रखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मुकेश शुक्ला, इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह, परेवा वैश्य चौकी प्रभारी गौतम सिंह सोमवार दोपहर तीन बजे ग्राम अमखिड़िया स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचे और कब्र को खोदवाकर किशोरी का शव बाहर निकलवाया। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।सीओ डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि किशोरी के शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस मामले में आरोपी सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

- Advertisement -

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com