बनारस रेल इंजन कारखाना के महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल श्री रणवीर सिंह चौहान को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) प्रदान किया गया । श्री रणवीर सिंह चौहान वर्तमान में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब के पद पर बरेका वाराणसी में सन् 2021 से पदस्थापित हैं।
यह भी पढ़े बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण समारोह सम्पन्न
उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री रणवीर सिंह चौहान वर्ष 2010 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं, साथ ही वर्ष 2004 में महानिदेशक रेसुब द्वारा श्री चौहान को DG Insignia भी प्रदान किया गया है। श्री चौहान के उत्कृ्ष्ट कार्यों के कारण एक बार रेल मंत्री अवार्ड, एक बार रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक, एक बार अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, एक बार सदस्य/कार्मिक तथा पांच बार महाप्रबन्धक स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।उपर्युक्त अवार्ड के अतिरिक्त श्री चौहान को चुनाव आयुक्त, गृह सचिव, महानिदेशक पंजाब, ओडीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश तथा बिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है ।
75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) मिलने पर महानिदेशक रेसुब श्री मनोज यादव, महाप्रबन्धक/बरेका श्री वासुदेव पांडा सहित बरेका के समस्त अधिकारियों द्वारा श्री रणबीर सिंह चौहान को बधाई दी गयी ।