वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बुधवार को देर रात कड़कड़ाती ठंड में आंध्र पुल स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों के रहन-सहन की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में दरवाजा नहीं लगा था और समुचित साफ सफाई भी नहीं रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। रेन बसेरा में रह रहे लोगों के लिए ठिठुरन भरी ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर की व्यवस्था न होने पर मौके पर मौजूद लोगों को फटकार लगाते हुए उन्होंने तत्काल ब्लोअर लगाए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन
वाराणसी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए ठंड से बचाव के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।