वेस इंडिया और हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता और जीवन’ विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन
वाराणसी स्थित हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज में ‘स्वच्छता और जीवन’ विषयक एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया I यह आयोजन वेस इंडिया और हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ I कार्यशाला के मुख्य वक्ता कॉलेज के स्टेट हेड श्री संजय सिंह थे I उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का व्यक्ति के जीवन से सीधा सम्बन्ध है I यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है I हम सभी को, चाहे वो अमीर हो या गरीब स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए I ऐसा करके हम न सिर्फ अपना बल्कि अन्य लोगों का जीवन भी सुरक्षित कर सकते हैं I
इन्ही सब मुद्दों के मद्देनजर हार्पिक वर्ल्ड कॉलेज की स्थापना सन 2023 में किया गया I इसमें सफाई मित्रों के प्रशिक्षण के साथ साथ आमजन को भी जागरूक किया जाता है और स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जाता है I उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ हाथ न धुलने की वजह से डायरिया जैसी घातक बीमारी हो सकती है जो की कई कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है I मेडिकल साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक खाना खाने से पहले यदि 6 चरणों में हाथों को 20 से 30 सेकंड तक धोया जाए तो 75% बिमारियों से बचा जा सकता है I
यह भी पढ़ें सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन,दंगल की छोटी बबीता का निभाया था किरदार, बबिता फोगट ने कही यह बात
यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतवर्ष में हर वर्ष लगभग 500000 (पांच लाख) मौतों की वजह डायरिया होती है I उन्होंने आगे बताया की इस वर्ष स्वच्छता का दायरा बढाते हुए हार्पिक वर्ल्ड कॉलेज ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के शौचालयों की नियमित सफाई और स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से ‘सैनिटेशन बाइक’ की शुरुआत की है I जो इन विद्यालयों में निःशुल्क टॉयलेट की सफाई की सुविधा उपलब्ध कराएँगे I कार्यशाला का सञ्चालन करते हुए वेस इंडिया के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया की आज की कार्यशाला में उन युवाओं को शामिल किया गया है जो की वेस इंडिया में इंटर्नशिप कर रहे हैं I प्रशिक्षनोपरांत ये युवा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में स्वच्छता की अलख जगायेंगे I
कार्यशाला में प्रमुख रूप से मॉरिशस देश की गायत्री , अमीषा , आदित्य , रंजीत, शिवाली, श्वेता, सिमरन, वसीम इत्यादि शामिल रहे I
[…] […]
[…] […]