Saturday, July 27, 2024

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 7 वे चरण का मतदान हुआ ख़त्म, अब आई फैसले की बारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी, जनता ने किया मतदान, ली सेल्फी

- Advertisement -
वाराणसी: लोकसभा चुनाव 7 वे चरण का मतदान हुआ ख़त्म, अब आई फैसले की बारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी, जनता ने किया मतदान, ली सेल्फी
वाराणसी: लोकसभा चुनाव 7 वे चरण का मतदान हुआ ख़त्म, अब आई फैसले की बारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी, जनता ने किया मतदान, ली सेल्फी

 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 7 वे चरण का मतदान हुआ ख़त्म, अब आई फैसले की बारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी, जनता ने किया मतदान, ली सेल्फी, वाराणसी लोकसभा चुनाव जनता में दिखा भारी उत्साह, वाराणसी की बात करे तो इस बार लोकसभा वाराणसी में मतदान प्रतिशत: 56.35 रहा विधानसभावार आंकड़े के अनुसार शहर उत्तरी- 54.55, शहर दक्षिणी-57.7, कैंट- 51.47, सेवापुरी-60.93, रोहनिया- 58.77, शिवपुर- 63.53 व अजगरा में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ। 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव
वाराणसी: लोकसभा चुनाव

Table of Contents

यह भी पढ़े T 20 वर्डकप की आज हो रही शरुआत, भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जाने कब खेलेगी भारतीय टीम अपना पहला मैच

वाराणसी की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में जमकर लिया हिंसा व सेल्फी के साथ ही रील बना कर भी शोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

वाराणसी: लोकसभा चुनाव
वाराणसी: लोकसभा चुनाव

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने किया मतदान 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने परिवार सहित किया मतदान और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा की “लोकतंत्र के महापर्व में मेरी भागीदारी सुनिश्चित हुई। मेरा मत… लोकतंत्र व संविधान के नाम मेरा मत… काशी की परंपरा व संस्कृति के नाम “

वाराणसी: लोकसभा चुनाव जिलाधिकारी ने परिवार सहित किया मतदान

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने परिवार सहित किया मतदान फोटो की ट्विटर पर शेयर।

VARANSI DM
VARANASI DM

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया मतदान

वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मतदान केंद्र पर सुवधाओं के बारे में बताया।

देश का महापर्व मतदान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय जगापट्टी विकासखंड सेवापूरी में मॉडल बूथ का निर्माण।

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में दिन भर विभिन्न पार्टियों ने लगाय फर्जी मतदान व बूथ कैप्चरिंग का आरोप 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी व कई जगह लोंगो ने फर्जी मतदान की शिकायत की।

वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगाने और चुनाव अधिकारियों द्वारा की धांधली का लगाया आरोप।

हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट की जांच में वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगाने और चुनाव अधिकारियों द्वारा की धांधली का लगाया गया आरोप गलत पाया गया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा वाराणसी जिलाधिकारी को किया गया ट्वीट व वाराणसी लोकसभा में मतदान के दौरान आ रही परेशानियों का संज्ञान लेकर, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का निवेदन किया गया।

जिसपर वाराणसी जिलाधिकारी द्वारा जवाब देते हुए बताया गया कि वाराणसी 391 सेवापुरी के RO श्री अमित कुमार द्वारा द्वारा फोन लगातार सुबह से उठाया जा है। बूथ सं 202 व 203 पर तत्काल सेक्टर ऑफिसर को मौके पर भेजा गया। मशीन सुचारू रूप से कार्य कर रही है, वहाँ पर काग्रेस प्रत्याशी अजय राय उपस्थित थें। मतदान शान्ति पूर्ण एवं सुचारू रूप से चल रहा है।

इसी प्रकार अधिवक्ता शिवाकांत यादव द्वारा की गई शिकायत “वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा में बूथ संख्या 68, 68 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का बनाया जा रहा दबाव। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”

जिसपर वाराणसी जिलाधिकारी द्वारा जवाब देते हुए बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुॅच कर जॉच की गयी। मौके पर उपस्थित मतदाताओं का बयान व समाजवादी पार्टी के एजेंट से भी वार्ता की गयी जो संतुष्ट है। मौके पर मतदाताओं पर किसी भी पार्टी द्वारा कोई दबाव नही बनाया गया है। मतदान निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से चल रहा है।

वाराणसी में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के जिस बूथ पर अपना वोट करना था, वहां 45 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। रविंद्र जायसवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण 45 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

पिछली बार 6 लाख वोट से जीते थे इस बार 8 लाख वोटों से जीत रहे मोदीजी..

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com