Sunday, February 23, 2025

काशी तमिल संगमम् 3.0 शनिवार को पहुंचेगा काशी तमिल संगमम का पहला दल, चेन्नई से हुआ रवाना, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत

- Advertisement -

काशी तमिल संगमम् 3.0 शनिवार को पहुंचेगा काशी तमिल संगमम का पहला दल, चेन्नई से हुआ रवाना, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत

काशी तमिल संगमम् 3.0 शनिवार को पहुंचेगा काशी तमिल संगमम का पहला दल, चेन्नई से हुआ रवाना, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् 3.0 शनिवार को पहुंचेगा काशी तमिल संगमम का पहला दल, चेन्नई से हुआ रवाना, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत

काशी तमिल संगमम् 3.0 शनिवार को पहुंचेगा काशी तमिल संगमम का पहला दल, चेन्नई से हुआ रवाना, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत

यह भी पढ़े वाराणसी: गैंगरेप के मामले में आरोपित को मिली जमानत 

वाराणसी। काशी तमिल संगमम् 3.0 के लिए पहला दल शनिवार को वाराणसी पहुंचेगा, जहां मेहमानों के स्वागत के लिए भव्य स्तर पर तैयारियां की गई है। चेन्नई सेंट्रल से पहला दल रवाना हो चुकार है। तमिलनाडु के राज्यपाल थिरू आरएन रवि ने उनकी विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।


वाराणसी में मेहमानों के स्वागत के लिए आईआरसीटीसी ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार की तैयारियां तेज कर दी हैं। कॉरपोरेशन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मेहमानों के स्वागत में रेड कारपेट बिछाए जाएंगे। शंख ध्वनि, डमरू के निनाद और ढोल की थाप के बीच तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा।

काशी में करेंगे भ्रमण

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताया – ई-बसों से मेहमानों को उनके होटलों तक पहुंचाया जाएगा। मेहमान हनुमान घाट पर गंगा स्नान करने के बाद राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती के प्रवास स्थल पर जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, रामनगर किला,बीएचयू में आयोजित अकादमिक सत्र में सहभागिता करने के साथ नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि भाग लेंगे।

बीएचयू में होगा अकादमिक सत्र

काशी तमिल संगमम-3 संगमम के तहत 16 से 22 फरवरी तक आयोजित छह अकादमिक सत्र बीएचयू में होंगे। हर जत्थे के मेहमानों को बीएचयू परिसर के ऐतिहासिक स्थलों और विभागों का भ्रमण कराया जाएगा।इससे पहले नमो घाट पर लगे स्टॉल पर वह बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के बारे में जानेंगे। विवि की तरफ से गठित प्रचार समिति को यह जिम्मा दिया गया है।

कौन-कौन होगा शामिल?

तमिलनाडु से आने वाले छात्र, शिक्षक, किसान, कारीगर, पेशेवर और छोटे उद्यमियों के अलावा महिलाओं और शोधकर्ता भी काशी के ‘नमो’ घाट पर आयोजित होने वो इस बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट पर महाकुंभ मेले में भागीदारी का मौका मिलेगा।

काशी तमिल संगमम-3 की थीम

काशी तमिल संगमम की मुख्य थीम ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है जो उन्होंने सिद्धा चिकित्सा पद्धति (भारतीय चिकित्सा), शास्त्रीय तमिल साहित्य और राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता में दिया है। इस अवसर पर एक विशिष्ट प्रदर्शनी ऋषि अगस्त्य के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं के बारे में और स्वास्थ्य, दर्शन, विज्ञान, भाषा विज्ञान, साहित्य, राजनीति, संस्कृति, कला, विशेष रूप से तमिल और तमिलनाडु के लिए उनके योगदान पर आयोजित की जाएगी।

बीएचयू के विभिन्न विभागों का होगा योगदान

समिति के अध्यक्ष प्रो. अनुराग दवे ने बताया कि नमो घाट पर बीएचयू के कृषि संस्थान, दृश्य कला, मंच कला, पशु विज्ञान संकाय, दंत चिकित्सा सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ होंगे। जंतु विज्ञान के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे और शोधार्थी जीनथिरेपी और और डीएनए विज्ञान की दिशा में हुए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताएंगे। तमिल प्रतिनिधिमंडल को बीएचयू पर शॉर्ट वीडियो भी दिखाए जाएंगे। तमिल विभाग के आचार्य और छात्र स्वयंसेवक मेहमानों से संवाद का जरिया बनेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बीएचयू का स्टॉल लगाने की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com