वाराणसी: आईएमएस बीएचयू को एम्स जैसी सुविधाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जे पी नड्डा द्वारा की गयी

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू को एम्स जैसी सुविधाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जे पी नड्डा द्वारा की गयी
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया
आईएमएस बीएचयू हेतु धन की कोई कमी नहीं है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम पर तेजी से कार्य करने की जरूरत: डॉ जय प्रकाश नड्डा
वाराणसी। न्यू सर्किट हाउस, वाराणसी सभागार में माननीय मंत्री डॉ जे पी नड्डा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू को एम्स जैसी सुविधाओं से लैस करने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
𝟗𝟖𝐭𝐡 𝐀𝐤𝐡𝐢𝐥 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐲𝐚 𝐌𝐚𝐫𝐚𝐭𝐡𝐢 𝐒𝐚𝐡𝐢𝐭𝐲𝐚 𝐒𝐚𝐦𝐦𝐞𝐥𝐚𝐧 ||#नईदिल्ली | प्रधानमंत्री @narendramodi ने कहा, “मराठी भाषा और मराठी साहित्य ने समाज के शोषित और वंचित वर्गों के लिए सामाजिक मुक्ति के द्वार खोलने का अद्भुत काम किया है” pic.twitter.com/bRMiAaMmYK
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) February 21, 2025
बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार चिकित्सा विज्ञान संस्थान को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंन कहा इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू इसके लिए प्राथमिकता के अनुसार शॉर्ट टाइम एवं लॉन्ग टाइम ठोस प्लान बनाए। उन्होंने कहा कि संस्थान के चिकित्सकों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ की बेहतर कैपिसिटी बिल्डिंग के साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम पर भी तेजी से कार्य करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मा मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आईएमएस बीएचयू में मरीजों की सुविधा और उन्हें कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराने को लेकर जन औषधि केंद्रों को बढ़ावा दें की बात कही।
बैठक के दौरान मा0 मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रो संजय कुमार, कार्यकारी कुलपति काशी हिन्दू विश्व विद्यालय, डॉ अंकिता मिश्रा संयुक्त सचिव, चिकित्सा, भारत सरकार, कमिश्नर कौशलराज शर्मा, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ एस शंखवार, डॉ सौरभ सिंह, ट्रामा सेंटर प्रभारी सहित बीएचयू संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।