बरेका में ‘100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान’ के अंतर्गत, चिकित्सालय सभागार में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेका में ‘100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान’ के अंतर्गत, चिकित्सालय सभागार में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़े फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं का होगा विस्तार, चंडीगढ़, दिल्ली, कामरूप, कोलकाता, भोपाल, पुणे और हैदराबाद में है केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाएँ
ऑल-इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन ने कल बर्मिंघम में पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की सु ली-यांग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि भारत के ही एच. एस. प्रणय फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।#Badminton pic.twitter.com/UE4tmOFcIt
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) March 12, 2025
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के चिकित्सालय सभागार में दिनांक 12 मार्च 2025 को दोपहर 13:30 से 14:00 बजे तक चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु टीबी पर जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डा० मिन्हाज अहमद द्वारा व्याख्यान दिया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजनों ने उपस्थित होकर इसका लाभ लिया।
डा० मिन्हाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जो समय पर पहचान और उपचार से पूरी तरह ठीक हो सकती है। इसका उन्मूलन जन भागीदारी और जागरूकता से ही संभव है। टीबी का उपचार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर निदान और इलाज से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
यह आयोजन न केवल जन जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।