झांसी:पूर्व मंत्री की बहू की शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या, प्रेमी सहित पति को पुलिस ने लिया हिरासत में

झांसी:पूर्व मंत्री की बहू की शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या, प्रेमी सहित पति को पुलिस ने लिया हिरासत में
यह भी पढ़े सशस्त्र बलों के लिए तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा अनुसंधान और विकास हेतु एकीकृत रक्षा कार्मिक मुख्यालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
झांसी। पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार (36) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रविंद्र अहिरवार और प्रेमी रोहित वाल्मीकि को हिरासत में ले लिया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी गेट मोहल्ले की है, जहां संगीता की हत्या कथित तौर पर शराब पार्टी के दौरान हुई। पुलिस को आशंका है कि तकिए से गला दबाकर संगीता की हत्या की गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री @PiyushGoyal ने नई दिल्ली में NASSCOM Global Confluence 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री ने 450 बिलियन डॉलर के सेवा निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार और आईटी क्षेत्र से सामूहिक प्रतिबद्धता का आह्वान किया। pic.twitter.com/eqEiL3XrFD
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 21, 2025
शराब पार्टी के बाद हत्या
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मीकि नामक युवक शराब लेकर आया था। संगीता का पति रविंद्र भी घर पर मौजूद था। तीनों ने बेडरूम में दरवाजा बंद कर शराब पीना शुरू किया। करीब एक घंटे बाद कमरे से गाली-गलौज और मारपीट की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद प्रेमी रोहित ने दरवाजा खोला। अंदर बिस्तर पर संगीता का शव पड़ा था, जबकि उसका पति रविंद्र सोफे पर बेसुध हालत में मिला। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलें और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस खोज रही हत्या की वजह
पुलिस अधीक्षक (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों आरोपी नशे में धुत थे और अब तक कुछ भी ठोस बयान नहीं दे सके हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हत्या की यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असल वजह सामने आ सके।