वाराणसी: वेस इंडिया संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन

वाराणसी: वेस इंडिया संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन
यह भी पढ़े बरेका में “भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन
आज दिनांक 24 मार्च 2025 को वेस इंडिया कार्यालय में संस्था द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें संस्था के सदस्यों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया । सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया तथा शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस अवसर पर सदस्यों ने जमकर विभिन्न पकवानो का आनंद लिया।
#भारत में आज #भूकंप के झटके, लद्दाख में 3.6 तीव्रता से कांपी धरती https://t.co/HPkmye8G5I
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 24, 2025
समाज के लिए अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को श्री जी के राय, राजन श्रीवास्तव , प्रो शरद और समीर श्रीवास्तव द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वेस इंडिया निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपील किया कि समाज सेवा हेतु थोड़ा और समय निकाले जिससे पर्यावरण विकास के साथ-साथ समाज के वंचित समुदाय का भला करते हुए राष्ट्र विकास में ज्यादा योगदान किया जा सके । उन्होंने अन्य जनपदों में भी नई पहल शुरू करने की घोषणा भी किया। जिस पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य में भी पूर्व की भांति निरंतर अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वंदना, सीमा, निधि, अनामिका, अंजू , शुभम , शिप्रा , सोनल, रेनू, रीति, मनीष, शिवम, मोहित, आनंद, संतोष इत्यादि उपस्थित रहे।