Tuesday, December 3, 2024

गाजीपुर हादसा, दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, 1 दर्शनार्थी की मौत, कई हुए घायल

- Advertisement -

गाजीपुर हादसा, दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, 1 दर्शनार्थी की मौत, कई हुए घायल

गाजीपुर हादसा, दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, 1 दर्शनार्थी की मौत, कई हुए घायल
गाजीपुर हादसा, दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, 1 दर्शनार्थी की मौत, कई हुए घायल

गाजीपुर हादसा, दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, 1 दर्शनार्थी की मौत, कई हुए घायल,गाजीपुर दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई। हादसे में एक दर्शनार्थी के मौत की खबर, दर्जन भर से अधिक हुए घायल। अयोध्या से दर्शन कर बिहार जा रहे थे दर्शनार्थी। ज्यादातर दर्शनार्थी बिहार आरा के निवासी हैं। कई की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती। मऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की घटना।

यह भी पढ़े अमरोहा सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत, बोलेरो से टक्कर के बाद पीछे से आई कार ने रौंदा

अवगत कराना है कि आज दिनाँक 10.06.2024 को श्रद्धालुओं से भरी बस सं० BR24TA2203 जो अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस भोजपुर, बिहार जा रही थी कि सुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 322 किमी पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल PHC बाराचवर तथा जनपद मऊ ले जाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। अभी तक की सूचना के अनुसार जिला अस्पताल गाजीपुर में 21 व्यक्तियों का इलाज के दौरान 03 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बस ड्राइवर राम निवास पुत्र राम आधार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम करथ थानां तारारी जनपद भोजपुर बिहार, कमला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार तथा जनपद मऊ में भेजे गये 11 व्यक्तियों के इलाज के दौरान 01 महिला सुनीता सिंह उर्फ सन्ध्या पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर बिहार सहित कुल 04 की मृत्यु हो गयी है तथा अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व सभी प्रभावित घायलों की हरसंभव मदद हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद/मुहम्मदाबाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com