वन महोत्सव के प्रथम दिन वेस इंडिया द्वारा टॉक शो एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शासन द्वारा घोषित 7 दिवसीय वन महोत्सव (1- 7 जुलाई ) के प्रथम दिन वेस इंडिया संस्था के तत्वावधान में एक टॉक शो एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं इंस्टिट्यूट से कई युवा शामिल हुए जो वेस इंडिया संस्था में सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़े बरेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से नई पहल की शुरुआत करी
मुख्य आयोजक वेस इंडिया के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया उपस्थित युवाओं को वन महोत्सव के उद्देश्य और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने आगे बताया कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरलतम एवं सबसे प्रभावी उपाय वृक्षारोपण ही है इसी के मद्देनजर वेस इंडिया “एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान” का संचालन बरसात के मौसम में 3 माह लगातार करती है। इसकी शुरुआत आज से ही की गई। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करते हुए जन-जन को पेड़ लगाने एवं इससे संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि विगत 4 वर्षों में इस अभियान के तहत वेस इंडिया संस्था द्वारा लगभग 6000 पौधरोपण करते हुए संरक्षित किये जा चुके हैं । डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि सातों दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम सतत रूप से चलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतीत के रूप में उपस्थित एचआर मैनेजर सुश्री सोनल वर्मा ने कहा कि मानव शरीर की उत्पत्ति ही पांच तत्व क्षिति, जल , पावक , गगन समीरा से मिलकर हुई है इसलिए इसकी रक्षा करना हम लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने वेस इंडिया के “एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान” की भूरि भूरि तारीफ की ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वैष्णवी वर्मा, दिव्यांशी श्रीवास्तव, सोनल वर्मा, नोबोनिता चक्रवर्ती, चांदनी गुप्ता, प्रज्ञा पाठक समेत अन्य कई युवा शामिल थे।