बलिया स्वाट टीम सर्विलांस व थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या में वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा महोदय जनपद बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान के निकट पर्यवेक्षण में बलिया पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता। अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल 01 अदद लाठी लम्बाई 67.5 इन्च व एक अदद मोबाईल सेट बरामद हुआ।
यह भी पढ़े आजाद अधिकार सेना सेनानियों ने हाथरस कांड के संबंध में डीएम, वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत राज्यपाल के नाम प्रत्यावेदन दिया
उल्लेखनीय है कि सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वानाथ यादव हमराह, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री कौशल कुमार पाठक मय हमराह व थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री मदन पटेल दोकटी मय हमराह देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दलन छपरा चट्टी पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 137/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त राजेश साहनी पुत्र उधारी साहनी निवासी श्रीपतिपुर थाना दोकटी जनपद बलिया कही भागने की फिराक में कृष्णानगर ढाला पर मौजूद है और किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके सर्विलांस प्रभारी, स्वाट प्रभारी व थानाध्यक्ष दोकटी मय टीम मुखबीर खास द्वारा बताये गये स्थान कृष्णानगर ढाला पर पहुँचकर 01 नफर वांछित अभियुक्त राजेश साहनी पुत्र उधारी साहनी निवासी श्रीपतिपुर थाना दोकटी जनपद बलिया को समय 16.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद लाठी लम्बाई 67.5 इन्च बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त का जमातलाशी करने पर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाईल सेट भी बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
पुछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ किया गया तो बताया कि मृतक के पत्नी के साथ मेरा काफी दिन से अवैध सम्बन्ध था, घटना के रात्रि मैं और मृतक एक तिलक समारोह में गये थे, किन्तु कुछ समय बाद ही मैं वापस आ गया और मृतक की पत्नी के साथ घर से बाहर खेत में बने छप्पर में दोनों लेटे थे । कुछ समय बाद मध्य रात्रि में मृतक भी अपने घर आ गया और घर में अपनी पत्नी को न पाकर खोजबीन करने लगा, खोजते हुए मृतक घर से कुछ दूर बाहर खेत में बने छप्पर तक आने पर मुझे व अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे मेरे व मृतक दोनो के बीच विवाद हो गया, जिसके उपरान्त मैं क्रोध में आकर पास में रखी लाठी से उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
सम्बन्धित अभियोग
1. मु0अ0सं0 137/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना दोकटी जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश साहनी पुत्र उधारी साहनी निवासी श्रीपतिपुर थाना दोकटी जनपद बलिया ।
वांछित अभियुक्ता
1. कविता देवी पत्नी स्व0 कमलेश बिन्द निवासिनी श्रीपतिपुर थाना दोकटी जनपद बलिया ।
बरामदगी
1. अभियुक्त के कब्जे से एक अदद लाठी जिसकी लम्बाई 67.5 इन्च व एक अदद मोबाईल सेट ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. नि0 श्री विश्वनाथ यादव सर्विलांस प्रभारी जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री कौशल कुमार पाठक स्वाट प्रभारी जनपद बलिया ।
3. थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल दोकटी बलिया
4. हे0कां0 जशवीर सिंह स्वाट बलिया
5. हे0का0 राकेश कुमार यादव सर्विलांस बलिया
6. हे0का0 लवकेश कुमार पाठक स्वाट बलिया
7. हे0का0 रोहित कुमार सर्विलांस जनपद बलिया
8. हे0कां0 हरिओम सिंह दोकटी बलिया
9. कां0 बिनोद रघुवंशी सर्विलांस जनपद बलिया
10. कां0 विकास सिंह सर्विलांस जनपद बलिया
11. कां0 श्याम कुमार स्वाट बलिया
12. कां0 अर्जुन यादव सर्विलांस जनपद बलिया
13. कां0 शशिभूषण स्वाट बलिया
14. कां0 मंजीत यादव स्वाट बलिया
15. कां0 महेश कुमार स्वाट बलिया
16. कां0 सुनील कुमार दोकटी बलिया
17. म0 कां0 कीर्ती देवी दोकटी बलिया