Sunday, November 10, 2024

सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें,कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ?

- Advertisement -

सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें,कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ?

सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें,कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ?
सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें,कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ?

बरसात के मौसम में सांप काटने से जाने वाली जान इस सही जानकारी से बचाई जा सकती है।

यह भी पढ़े कैंसर के उपचार में इस्तेमाल नकली इंजेक्शन का हो रहा था कारोबार, कई मरीजों की गई जान 

सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान कर उसका तुरंत उपचार करना। आज आपको बताएंगे कि यदि सांप काट ले तो क्या करेंऔर क्या ना करें।

 

सांप के काटने पर क्या करें : 

1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें

2.व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं।

3.यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें।

4.व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें।

5.घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

6.प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें।

7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें।

 

सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।क्या न करें

 

1.डॉ द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें।

2.यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है घाव को न काटें

3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें

4.घाव पर ठंडे संपीड़न, बर्फका प्रयोग न करें।

5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त पेय न दें

6.पीड़ित को चलने न दें। उन्हें वाहन से ले कर जाएं।

7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें। यदि सम्भव हो तो सांप की तस्वीर ले।

8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें।

 

सांप के काटने के लक्षण क्या हैं?

उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी पलकों का गिरना ,घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना त्वचा के रंग में बदलाव ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना, लो BPकैसे पहचाने कि विषैला है या नहीं ? भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं Iकॉमन कोबरा (नाग ) ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर। 1.जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता हैI (जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है ) 2.आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान गैर जहरीले सांप केI

स्वास्थ संबंधित जानकारी के लिए आप

Dr Vikas Kumar
@drvikas1111 को ट्विटर पर फॉलो कर सकते है 

पोस्ट को रिट्वीट करें ताकि सही जानकारी से उनकी जान बचाई जा सके। सांप काटने पर फर्स्ट ऐड – सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोना चाहिए ,साथ ही उस पर साफ/स्टाइल कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं। सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध हैं सकते हैं परंतु ,ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com