वाराणसी: साधना फेडरेशन अध्यक्ष डॉ० सौरभ मौर्य ने पत्रकारों को दिया सबसे ज्यादा श्रेय
वाराणसी: साधना फेडरेशन अध्यक्ष डॉ० सौरभ मौर्य ने पत्रकारों को दिया सबसे ज्यादा श्रेय
यह भी पढ़े वाराणसी जिलाधिकारी ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के दूसरे पड़ाव का किया निरीक्षण
साधना फेडरेशन अध्यक्ष सौरभ मौर्य को दिल्ली के आईकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा भारतीय संविधान क्लब में “डॉक्टरेट” की उपाधि मिलने के बाद उनके परिवार में काफी ज्यादा खुशी की लहर है। डॉ० सौरभ मौर्य ने बताया कि बनारस अपने निज आवास पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। डॉ० सौरभ ने बताया की 2012 से शुरू हुआ सफर आज 2024 के इस पड़ाव तक “डॉक्टरेट” की डिग्री मिलने तक सबसे ज्यादा श्रेय वाराणसी के पत्रकारों को जाता है। सौरभ ने कहा कि 2012 से उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया तो उनके हर कार्य एवं कार्यक्रम में बनारस के पत्रकारों ने उनका मनोबल बढ़ाया और अपने अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के इस मुहिम को सार्थक भी बनाया। सौरभ ने इस सम्मान को अपने सभी चाहने वालों को समर्पित करते हुए सबसे बड़ा आभार प्रकट बनारस के पत्रकारों का किया