बरेका में “स्वच्छता जागरुकता पर सांस्कृतिक संध्या ” का भव्य आयोजन दिया स्वच्छता का संदेश
बरेका में “स्वच्छता जागरुकता पर सांस्कृतिक संध्या ” का भव्य आयोजन दिया स्वच्छता का संदेश
यह भी पढ़े बरेका कुल 06 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, आयोजित हुआ विदाई समारोह
बरेका कर्मशाला कैंटीन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान संपन्न
रेल मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता में सभी की भागीदारी के उद्देश्य से, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व एवं प्रमुख्य मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का आयोजन बरेका में किया जा रहा है।
BREAKING NEWS: राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, जानिये अबतक कितनी बार मिली पैरोलhttps://t.co/X688H9D8JE
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 30, 2024
स्वच्छता अभियान के तहत बरेका सांस्कृतिक संस्था द्वारा “सांस्कृतिक संध्या स्वच्छता” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गणेश वंदना, गाड़ी वाला आया कचरा घर से निकालने, क्लीनअप इंडिया, ये है शाम बनारस की कहां कहां चमकता इंडिया एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता के महत्व को प्रदर्शित किया गया।
BREAKING NEWS: बरेका: खेल के मैदान से स्वच्छता का संदेश: बनारस रेल इंजन कारखाना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक दिन का खेल टूर्नामेंट आयोजितhttps://t.co/bYILgxZgLy
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 29, 2024
कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सभी को आत्ममुग्ध कर दिया। साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया।इस अवसर पर प्रमुख के प्रमुख्य मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ ने कहा, “स्वच्छता अभियान केवल साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन के हर पहलू में स्वास्थ्य, सुरक्षा और समृद्धि लाने का एक साधन है। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्वच्छता पर हमें बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया जिससे हमें अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने की आवश्यकता है। साथ ही कैंटीन जैसी जगहों पर स्वच्छता सुनिश्चित करना आवश्यक है, क्योंकि यहीं से हमारे कर्मचारी स्वस्थ और स्फूर्ति प्राप्त करते हैं।”
बरेका कर्मशाला कैंटीन में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ‘क्लीन फूड चैलेंज’ के अंतर्गत स्वच्छ भोजन व्यवस्था को प्रोत्साहित करना था। साथ ही मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत श्री एम.के.गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अभिकल्प विभाग परिसर की विशेष साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।