वाराणसी: विश्व वन्यजीव सप्ताह पर वेस इंडिया द्वारा वन्य जीव फोटो प्रदर्शनी लगाई गई
वाराणसी: विश्व वन्यजीव सप्ताह पर वेस इंडिया द्वारा वन्य जीव फोटो प्रदर्शनी लगाई गई
यह भी पढ़े बरेका में स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत संरक्षा विभाग और “मंथन” में स्वच्छता अभियान की शुरुआत
सस्ती हवाई सेवा में #कुल्लू के लोग भी घूमने के लिए #जयपुर जा सकेंगे। 14 अक्तूबर सुबह एलायंस एयर का एटीआर-72 जयपुर से कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेगा। इसका किराया मात्र 2500 रुपये रखा गया है।
जयपुर से सोमवार और बुधवार को सुबह 8:20 पर चलकर 10:15 pic.twitter.com/jab3IsMoNA— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 4, 2024
वाराणसी वन विभाग, उ प्र सरकार द्वारा सारनाथ में आयोजित विश्व वन्यजीव सप्ताह 01 – 07 अक्टूबर के तीसरे दिन आज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर सह आयोजक वेस इंडिया द्वारा आज एक वन्य जीव फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के समस्त फोटोग्राफ आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार और वेस इंडिया के सलाहकार श्री राजन श्रीवास्तव द्वारा समय समय पर खुद से कई जंगलों में भ्रमण के दौरान खींची गई थी ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर रवि सिंह (आईएफएस) और विशिष्ट अतिथिगण श्री बालापुरकर, सीआरपीएफ कमांडेंट, सुश्री स्वाति ( आईएफएस) प्रभागीय वनाधिकारी, वाराणसी, श्री राजेश सिंह क्यू.आई.सी. सीआरपीएफ के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रवि सिंह ने इस वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए इसमें प्रदर्शित समस्त फोटो की गुणवत्ता की भूरि भूरि तारीफ की और कहा कि इससे जनमानस के मानस पटल पर विशेष असर होना तय है । बाकी अतिथियों ने भी कहा की ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। वेस इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए इसके निदेशक और जिला गंगा समिति, नमामि गंगे के डा राजेश श्रीवास्तव ने कहा की इस प्रदर्शनी में यह स्पष्ट संदेश मिलता है यदि हमें मनुष्य का जीवन सुरक्षित रखना है तो वन्य जीवों के जीवन को भी संरक्षित करना पड़ेगा। श्रीमती अनामिका तिवारी ने कहा की वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रदर्शनी आम जनमानस को निश्चित रूप से इनके संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी । सुश्री सोनल ने कहा की वन्यजीवों का संरक्षण हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसका विषय वन्य जीवों पर आधारित था । विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह देकर के पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी के सहायक वनाधिकारी राकेश कुमार सीएफएस ने किया । इस अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।