लूट के उद्देश्य से महिला की बर्बरतापूर्ण हत्या कर शव छिपाने के आरोपीगण लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, लूटी गयी सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, मोबाइल एवं नकदी बारामद ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा बजबजा प्लाण्ट के पास से बरामद महिला के शव की शिनाख्त के पश्चात हत्या में शामिल अभियुक्तगण को लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.10.2024 को अभियुक्तगण 1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष व 2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को क्रमशः बजबजा मोड व त्रिदेव अपार्टमेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना विवरणः-
दिनांक 27.10.2024 को शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार शुक्ल द्वारा थाना लंका पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त रवि मुसहर S/O कल्लू निवासी अज्ञात (वाहन सं0- UP 65 LT 3478 ई रिक्सा का चालक) द्वारा उनकी बहन स्मिता शर्मा पत्नी स्व. श्री कमल द्वीप शर्मा उम्र लगभग 53 वर्ष ग्राम व पोस्ट- रमना थाना- लंका जिला- वाराणसी की हत्या करके उनकी सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली तथा उनके पर्स में रखा पैसा लूट लिया गया तथा मृतका की लाश को NTPC बजबजा प्लांट रमना के के पास झाड़ियों में छिपा दिया है जिसपर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मौक से मृतका की लाश बरामद करते हुए पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। तथा घटना में शामिल अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण
1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष
2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 28.10.2024 को अभियुक्तगण 1. रवि मुसहर पुत्र कल्लू नि0 भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र 25 वर्ष व 2. मंगरु राजभर पुत्र घुरे परदेशी निवासी भगवानपुर (रमेश आटा चक्की के पास) थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को क्रमशः बजबजा मोड व त्रिदेव अपार्टमेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।
विवरण बरामदगी-
अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन व कान में पहनने वाली एक अदद बाली, एक अदद पीली धातु की अंगुठी व 2530 रुपये नगद बरामद ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 424/2024 धारा 103(1)/238(A)/309(6)317(1) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।