Friday, December 27, 2024

वाराणसी: यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा छठ पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी 

- Advertisement -

वाराणसी: यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा छठ पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

वाराणसी: यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा छठ पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी 
वाराणसी: यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा छठ पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

 

वाराणसी: यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा छठ पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

यह भी पढ़े अमेरिका: पालतू कुत्‍ते की फ्लाइट में हुई मौत, शख्स ने एयरलाइंस पर दायर किया मुकदमा

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा का त्योहार दिनांक 07.11.2024 से 08.11.2024 तक मनाया जायेगा। दिनांक 07.11.2024 को सांयकाल एवं दिनांक 08.11.2024 को प्रातः काल उगते सूर्य को अर्घ्य देने हेतु विभिन्न घाटों पर एवं वाराणसी नगर के लगभग सम्पूर्ण सड़को पर अत्यधिक संख्या में महिलाओं, पुरूष एवं बच्चों का आवागमन होता है। सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा में सम्मिलित हाने वाले महिलाओ, पुरूषों एवं बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात की सुगमता के दृष्टिगत निम्न प्रकार रोक / डायवर्जन एवं नो इन्ट्री के संबंध में निर्णय लिया गया है जो दिनांक 07.11.2024 को समय 12.00 बजे से समाप्ति तक एवं दिनांक 08.11.2024 को प्रातः 03.00 बजे से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

डाला छठ के दौरान आवश्यक यातायात डायवर्जन व्यवस्था, पूजा आयुक्तालय वाराणसी। दिनांक 07/08.11.2024

1. रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को मजदा टाकीज / सनातन धर्म ई० कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जों वहाँ पर अपने वाहनों को पार्क करेगें।

 

2. बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क करेगें।

 

3. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनो को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगां, छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के सामने एवं टाउलहाल पार्किंग में पार्क करेंगे।

 

4. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

 

5. सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट करा दिया जायेगा।

 

6. भदऊ चुंगी तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को भैसासुर घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, न ही किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड़ पर खड़ा करने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को रे० कालोनी मैदान की तरफ मोड दिया जायेगा, जो कालोनी के अन्दर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

 

7. राजघाट पुल तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को खिडकिया घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को दाहिने तरफ रे० मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग रेलवे मैदान में करेंगें।

 

8. सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पडाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

 

9. अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को शास्त्री घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा और न ही इन वाहनों को चौराहे के आस-पास खड़ा होने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी / जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन कचहरी के पीछे जे०पी० मेहता रोड़ पर पार्क करेंगे।

 

10. सामनेघाट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों का घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को जजेज गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग जजेज गेस्ट हाउस के बगल खाली मैदान में करेंगें।

११। बी०एल०डब्लू में सूर्य सरोवर के आस-पास किसी प्रकार के वाहनों कों नहीं जाने दिया जायेंगा।

 

 12. बैंक आफ बडौदा तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।

 

दिनांक 07/08.11.2024 को सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा के दौरान नो-एंट्री की व्यवस्था आयुक्तालय वाराणसी।

 

दिनांक 07/08.11.2024 को सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा में सम्मिलित होने वाले महिलाओं, पुरूष एवं

 

बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात की सुगमता के दृष्टिगत वाराणसी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इन्ट्री में छूट का समय रात्रि 23.00 बजे से प्रातः 02.00 बजे तक अनुमन्य रहेगा तथा प्रातः 02.00 बजे के बाद वाराणसी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

 

अत: यातायात पुलिस आयुक्तालय वाराणसी उपरोक्तानुसार सभी संबंधित पक्षों से विनम्रतापूर्वक अपील करता है

 

पालन करते हुये सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस

 

कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com