राष्ट्रीय युवा दिवस पर बरेका में बास्केटबॉल मैच का आयोजन: “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” को मिला समर्थन
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बरेका में बास्केटबॉल मैच का आयोजन: “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” को मिला समर्थन
यह भी पढ़े ओलंपिक निशानेबाज और अर्जुन अवार्डी जीतू राय ने लखनऊ स्थित द शौर्य शूटिंग एकेडमी में बच्चों को दिया जीत का मंत्र
वाराणसी, 12 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” के अंतर्गत प्रेरणादायक बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और “टीबी मुक्त भारत” अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था।
#WATCH | महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर #NDRF द्वारा वाटर एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई। #Mahakumbh2025 #Mahakumbh #महाकुम्भ #MahaKumbhCalling #Prayagraj pic.twitter.com/dPEmn11eu3
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 12, 2025
कार्यक्रम का शुभारंभ बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बास्केटबॉल उछालकर किया। बरेका खेल अकादमी की दो टीमों, बीएलडब्ल्यू रेड और बीएलडब्ल्यू ग्रीन, के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बीएलडब्ल्यू रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20-18 के स्कोर से जीत दर्ज की। महाप्रबंधक ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और इस आयोजन की सराहना की।
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा, “राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। स्वस्थ शरीर और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही युवा राष्ट्र की नींव मजबूत होती है। टीबी मुक्त भारत अभियान युवाओं को जागरूक करने और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है।”
इस आयोजन में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता,प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद शुक्ला ,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा,मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार,उप मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री अभिषेक पांडेय,उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एस के सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिन्हाज अहमद, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव, सदस्य श्री नवीन सिन्हा, श्री मनीष कुमार सिंह,श्री संजय कुमार, श्री अमित कुमार, श्री अमित कुमार यादव इसके अतिरिक्त, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, भारत स्काउट गाइड, और बरेका के खिलाड़ी एवं कोच श्री के के बिस्वाल,श्री बाबी सिंह उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने अपने संबोधन में टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित करता है।
“टीबी हारेगा, भारत जीतेगा” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर और इस अभियान में भाग लेकर, हम एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।राष्ट्रीय युवा दिवस और “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” का यह संयुक्त आयोजन बरेका में स्वास्थ्य, खेल और जागरूकता के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का प्रेरणास्त्रोत बना। यह कार्यक्रम युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करता है।